त्योहारी सीजन: इस साल फेस्टिव सीजन काफी अच्छा बिजनेस होने की उम्मीद है। ई-कॉमर्स साइट्स की ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन सेल में बढ़ोतरी हो रही है। इन बिक्री में होम अप्लायसेंस से लेकर स्मार्टफोन, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तक बहुत सारी चीजों पर डिस्काउंट और ऑफर्स थे। बता दें कि फ्लिपकार्ट ने छोटे शहरों में काफी लोकप्रियता हासिल की है।
होम अप्लायंसेज से लेकर मकान और गाड़ी सभी की बिक्री में 15-20 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। सात दिनों में फ्लिपकार्ट के प्लेटफार्म पर 140 करोड़ ग्राहक आए हैं। ई-कामर्स कंपनियों ने पहले चार दिनों में 29 हजार करोड़ रुपए की बिक्री की है। इस साल त्योहारी सीजन में ग्राहक सभी प्रकार के विक्रेताओं को खुश कर रहे हैं। मकान और गाड़ी से लेकर में इस्तेमाल में आने वाले सभी प्रकार के होम अप्लायंसेज की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 15-35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद है।
पिछले साल से अधिक सेल
रेडसियर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट की रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह के पहले चार दिनों में ई-कामर्स कंपनियों ने पिछले साल के त्योहारी सीजन सेल के मुकाबले 16 फीसद अधिक बिक्री की। पिछले साल ई-कामर्स कंपनियों ने त्योहारी सीजन के पहले चार दिनों में 25,000 करोड़ रुपए की बिक्री की थी। जो इस बार 29,000 करोड़ रुपये रही है।
आफलाइन तीन लाख करोड़ रुपए बिक्री की उम्मीद
दुकानदारों का संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के मुताबिक इस साल त्योहारी सीजन में तीन लाख करोड़ रुपए की बिक्री की उम्मीद है। पिछले साल त्योहारी सीजन में 2.5 लाख करोड़ की बिक्री हुई थी। कनफेडरेशन के अनुसार कोरोना महामारी के बाद ये पहला साल है जब लोगों में त्योहार को लेकर उत्साह है।
कार की बिक्री में तेजी
कार की बिक्री में 20 फीसद उछाल की उम्मीद है। कार कंपनियों को दशहरा और दिवाली में इस बार अधिक बिक्री की उम्मीद है। कार कंपनियां मुख्य रूप से 10 लाख रुपए से अधिक कीमत वाली कार बिक्री में उछाल की उम्मीद जता रही है।
सिर्फ दुर्गा पूजा में होने वाली बिक्री की तुलना करें तो पिछले साल से यह इस बार 15 फीसद अधिक रहने का अनुमान रहेगी। सर्दी की आहट से बिक्री आगे जारी रहेगी। वी मार्ट के एमडी ललित ने कहा कि ओनम से त्योहारी सीजन की शुरुआत होती है। उस दौरान बिक्री में 35 फीसद बढ़ोतरी रही है। दशहरा और दिवाली के दौरान फ्रिज, टीवी, एसी जैसे उत्पादों की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 35-40 फीसद बढ़ोतरी का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
गोदरेज अप्लायंस के वाइस प्रेसिडेंट कमल नंदी का कहना है कि मकान व वाहन बिक्री में बढ़ोतरी इस बार अधिक होगी। हाउसिंग डाटकाम सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि आमतौर पर अक्टूबर-दिसंबर के दौरान मकान बिक्री में बढ़ोतरी रहती है। रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं होने और अर्थव्यवस्था में मजबूती से मकानों की मांग में त्योहारी सीजन में तेजी उम्मीद है।