हरियाणा और महाराष्ट्र से गोमांस खाने और रखने के शक में लोगों की पिटाई के दो नए मामले सामने आए हैं। हरियाणा में मॉब लिंचिंग के मामले में एक व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो किशोरों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, महाराष्ट्र में चलती ट्रेन के अंदर एक बुजुर्ग की पिटाई के मामले में रेलवे पुलिस कमिश्नर ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
हरियाणा में गोमांस खाने के शक में दो बंगाली मजदूरों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी । इस लिंचिंग में साबिर मलिक की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । इस मामले में अब हरियाणा पुलिस ने गौरक्षा दल के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा घटना में शामिल दो किशोरों को भी पकड़ा गया है। मारपीट की यह घटना 27 अगस्त की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि मोहित, रविंदर, अभिषेक, कमलजीत और साहिल नाम के युवकों ने दोनों प्रवासी मजदूरों को किसी बहाने से दुकान पर बुलाया और फिर उन पर गोमांस खाने का आरोप लगाकर बुरी तरह पीटा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग दोनों मजदूरों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं और वहां मौजूद भीड़ तमाशा देख रही है. पिटाई इतनी भीषण थी कि एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस घटना को मॉब लिंचिंग कहने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि मॉब लिंचिंग जैसी चीजें ठीक नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गौ माता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.
वहीं, मुंबई से सटे ठाणे जिले के कल्याण और इगतपुरी स्टेशन के बीच ट्रेन में बीफ खाने के शक में एक बुजुर्ग की पिटाई की गई. लोगों ने हाजी अशरफ मुनियार नाम के बुजुर्ग की पिटाई की और उसके साथ गाली-गलौज की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रेलवे पुलिस कमिश्नर ने इगतपुरी जीआरपी को मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है.