depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

गर्मियों में लेना चाहते है ठंड जैसा मजा तो ज़रूर एक्स्प्लोर करे ये जगहें

ट्रेवलगर्मियों में लेना चाहते है ठंड जैसा मजा तो ज़रूर एक्स्प्लोर करे...

Date:

जैसे ही बच्चों की गर्मी छुट्टी पड़ जाती है तो बच्चे कही ना कही घूमने जाने की ज़िद करने लगते है ,पर इतनी गर्मी में घर से निकलने का मन तो करता नहीं है , तो घूमने कैसे जाये क्या आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे है अगर हां तो बिल्कुल भी चिंता न करें क्योकि हम आपके लिए कुछ ऐसी जगाओ की लिस्ट लेकर लाते है जहां जून-जुलाई की तड़पती गर्मी वाले मौसम में 6-10 डिग्री तापमान रहता है तो चलिए जानते है कौन कौन की जगह है इस लिस्ट में शामिल

केदारनाथ

ये तो आप सभी तो पता होगा की केदारनाथ उत्तराखंड के चार धामों में एक है , और यहां भगवान शंकर जी का वास है , और ये 12 ज्योतिर्लिंगों में से भी एक है, माना ये भी जाता है की चार धाम की यात्रा में केदारनाथ धाम का एक अलग ही महत्व है , पहले के समय में तो यहां बहुत कम लोग ही पहुंच पाते थे ,पर अब यह पहुंचना आसान हो गया है , तो अगर आप चाहे तो आप अपने बच्चो के साथ यहां जा सकते है ऐसे दो काम हो जायेंगे एक तो पहले तो घूमना और दूसरा बच्चो को धर्म से जोड़ना तो आजकल बहुत ज़रूरी भी है, अगर आप चाहे तो ऑनलाइन कई सारे टूर पैकेज में से फैमिली पैकेज चुन सकते है , या फिर गवर्नमेंट की साइट पर जाकर भी बुकिंग करवा सकते है , यहां के तापमान की बात की जाए तो वैसे तो 6 महीने ये बर्फ से ही ढका रहता है , जबकि अगर हम जून जुलाई की बात करे तो यहां का मिनिमम तापमान 4 से 12 डिग्री रहता है।

स्पीति वैली

गर्मियों में घूमने के लिए लोग आकर पहाड़ो की तरफ भागते है तो अगर आप भी पहाड़ो पर जाने की सोच रहे है तो स्पीति वैली आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यहां आप चंद्रताल, सूरज ताल, धंकार मोनेस्ट्री, कुंजुम पास जैसी कई और जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते है । अगर बात करे यहाँ एक मौसम की तो ये जगह सालो भर बर्फ से ढकी रहती है। तो अगर आप आज बच्चो से साथ घूमने का प्लान कर रहे है तो आप ये जगह अपनी लिस्ट में ज़रूर शामिल करे , यहां कई बार मिनिमम तापमान आपको -2 डिग्री तक भी देखने को मिल सकता है।

सोनमर्ग

अगर आपके बच्चे घूमने की ज़िद कर रहे है, और आप समझ नहीं रहे की कहाँ घूमने जाये तो अब सोचिए मत तो कश्मीर निकल जाइए , क्योकि ये समय सोनमर्ग घूमने का एक सही टाइम है और इस समय वहां टेंपरेचर भी काफी अच्छा होता है , वहां जाकर आपके आपके बच्चे शिकारा बोट की राइड भी कर सकते है , इसके अलावा गंडोला राइड, जीफ सफारी, फेमस ट्यूलिप्स गार्डन, म्यूजियम और बहुत कुछ देख सकते हैं।

कल्पा

जैसे की घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश का नाम लिया जाता है लोगो के दिमाग में सबसे पहले शिमला और मनाली आता है पर ऐसा नहीं है , इस बार आप छुट्टियों में बच्चो के साथ किन्नौर के कल्पा गांव में जाये। यहां जाकर आप एक अलग की सुकून महसूस करेंगे। यहां आपको खूबसूरत मोनेस्ट्री और मंदिर देखने को मिलेंगे। और आप अपने बच्चों को यहां सेब के बागान भी दिखा सकते है भी। अगर बात करे यहां के तापमान की तो ये जगह सालो भर ठंडी ही रहती है ।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अमित शाह के खिलाफ कनाडा के आरोपों पर अमेरिका ने जताई चिंता

अमेरिका ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री...

अडानी के आगे झुका बांग्लादेश, समयसीमा से पहले कर रहा है बकाया भुगतान

बांग्लादेश अदानी पावर को बकाया 800 मिलियन डॉलर से...

अब योगी आदित्यनाथ को मिली जान से माने की धमकी

मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी...

मुंबई टेस्ट: सिर्फ दो दिन में 29 विकेट, क्या कल भारत जीतेगा

सिर्फ दो दिन और 29 विकेट ढेर, न्यूज़ीलैण्ड और...