मनोंरजन जगत के लिए एक बड़ी दुःखद खबर निकलकर सामने आई है टीवी सीरियल महाभारत में शकुनि मामा के रोल में ज़बरदस्त अभिनय से लोगो का दिल जीतने वाले एक्टर गूफी पेंटल का निधन हो गया। पिछले दो दिनों से ही एक्टर की तबीयत खराब होने की खबरें सामने आ रही थी। एक्टर गूफी पेंटल ने शकुनि मामा के किरदार से अपनी एक ऐसी छाप छोड़ी है , जिसे कभी कोई न तो भूल पाया है न ही कभी भूल पायेगा। आपको बता दे गूफी पेंटल ने मुंबई अंधेरी स्थित एक अस्पताल में सुबह 9 बजे आखिरी सांस ली।
बीते शुक्रवार को ही एक्टर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई थी और उनके भतीजे हितेन ने उनकी सेहत के बारे में अपडेट भी किया था। उन्होंने बताया था की उनके चाचा पहले से ही दिल और किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। और इन्हीं बीमारियों का वो इलाज करवा रहे हैं।
गूफी पेंटल ने अपने टीवी करियर में कई सारे सीरियलों में काम किया है , जिनमें ‘महाभारत’ , ‘कर्ण संगिनी’ ,’जय कन्हैया लाल की’ जैसे सीरियल शामिल हैं साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है जिनमें ‘रफ्फू चक्कर’, ‘दिल्लगी’, ‘देस परदेस’, ‘मैदान-ए-जंग’, ‘दावा’, ‘द रिवेंज: गीता मेरा नाम’ शामिल है। ऐसा माना जा रहा है की गूफी पेंटल का अंतिम संस्कार शाम को चार बजे तक किया जा सकता है।