जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा के विधानसभा के चुनाव के बाद चुनावी राजनीति अब महाराष्ट्र शिफ्ट हो गयी है. आज देश की दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री मोदी और नेता विपक्ष राहुल गाँधी महाराष्ट्र में मौजूद थे और एक दुसरे के खिलाफ हमलावर थे. वैसे तो प्रधानमंत्री आज महाराष्ट्र को 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की सौगात देने गए थे लेकिन हमेशा की तरह उसे राजनीतिक बनाने में में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। ठाणे में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान ‘बंटोगे तो कटोगे’ को नए शब्द देते हुए कहा कि ‘बंटोगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे।
जैसा कि पिछले कई बरसों में होता आया है कि चुनाव के समय बड़ी बड़ी विकास परियोजनाओं की घोषणा होती है, वैसा ही कुछ आज महाराष्ट्र के पुणे में हुआ क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव की तारिख का एलान अब कभी भी हो सकता है, उससे पहले प्रधानमंत्री ने हज़ारों करोड़ की परियोजनाओं की घोषणा करके प्रधानमंत्री ने एक तरह से संकेत भी दे दिया है कि शायद इसी हफ्ते महाराष्ट्र और झारखण्ड विधानसभा चुनावों की तारिख की घोषणा हो जाय. इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस भारत को सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी बताते हुए कहा कि दौर कोई भी हो, कांग्रेस का चरित्र नहीं बदलता.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जानती है कि उनका वोट बैंक तो एक रहेगा लेकिन बाकी लोग आसानी से बंट जाएंगे. इसलिए हमें एकता को ही ढाल बनाना है. अगर हम बंट जायेगें तो फिर बांटने वाले महफिल सजाएंगे. हमें कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी वालों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस का असली रंग खुल कर सामने आ गया है. कांग्रेस अब खुलकर उनके साथ खड़ी है जो लोग भारत को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं, इसलिए अपनी घोर असफलता के बावजूद कांग्रेस सरकार बनाने का सपना देख रही है. उन्होंने कहा कि सीधे नाम न लेते हुए कहा कि कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री का जमीन घोटाले में नाम आया है, हरियाणा में कांग्रेस का एक नेता ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है.