केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी की नेशनल इंस्टीट्यूशनल की रैंकिंग जिसमें इस बार टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की रैंकिंग में आईआईटी मद्रास ने पहला स्थान मिला है । इसी के साथ ही आईआईटी दिल्ली को दूसरा एवं आईआईटी बॉम्बे को तीसरा स्थान मिला है। हम आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से हर साल ही टॉप संस्थानों की लिस्ट जारी की जाती है ताकि छात्रों को सही निर्णय लेने में मदद मिले और वो अच्छे कॉलेज का चुनाव कर सके।
ये है टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद
- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली
- जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
सिर्फ इंजीनियरिंग कॉलेज ही नहीं आईआईटी मद्रास हर कैटेगरी में भी देश का टॉप संस्थान में अपनी धाक जमाये हुए है। तो वहीं आईआईएससी बेंगलूरू और आईआईएससी दिल्ली भी इस रेस में दूसरे और तीसरे इस्थान पर बने हुए है । उसी के पीछे आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी कानपुर है जिनको क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान मिला है । आपको बता दें कि मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर एजुकेशन एंड एक्सटर्नल मिनिस्टर राजकुमार रंजन द्वारा ये रैंकिंग हर वर्ष जारी की जाती है।