बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो आरक्षण खत्म कर देगी। उन्होंने एससी/एसटी और ओबीसी के लोगों से हाल ही में विदेश में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के दिए गए बयान से सावधान रहने को कहा, जिसमें उन्होंने एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण खत्म करने की बात कही है।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी अमेरिका में जार्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों को सम्बोधन के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था उनकी पार्टी आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी जब “भारत एक बेहतर स्थिति में होगा”, जो स्थिति अभी नहीं है।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि जब तक देश में जातिवाद पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, तब तक आरक्षण व्यवस्था जारी रखना जरूरी है। राहुल गाँधी ने भी यही बात कही थी.मायावती ने कहा कि कांग्रेस अब जाति जनगणना की आड़ में सत्ता में आने का सपना देख रही है। लोगों को इस नाटक से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि यह भविष्य में भी जाति जनगणना नहीं कराएगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस नाटक से सावधान रहें, जिसमें उन्होंने कहा कि जब भारत बेहतर स्थिति में होगा, तो हम एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण को समाप्त कर देंगे। इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को समाप्त करने की साजिश कर रही है।
इस बीच बसपा प्रमुख ने योगी आदित्यनाथ सरकार को शिक्षक भर्ती मामले में ईमानदार रवैया अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। उन्हें उनका संवैधानिक अधिकार मिलना चाहिए तथा राज्य सरकार को इस मामले में ईमानदार रुख अपनाना चाहिए ताकि उनके साथ अन्याय न हो।