Hurricane Hilary: अमेरिका के कैलिफोर्निया में चक्रवाती तूफान ने कहर मचाया है। तूफान से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। इसी के साथ भूकंप से लोग दहशत में हैं। वहीं लॉस एंजेल्स और अन्य इलाकों में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं। दक्षिणी कैलिफोर्निया में 78 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चल रही हैं।
चक्रवाती तूफान हिलेरी मैक्सिको के तट के नजदीक पहुंच गया। चक्रवाती तूफान जल्द ही के बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप तक पहुंच जाएगा। चक्रवाती तूफान हिलेरी को श्रेणी 1 का तूफान बताया जा रहा है और इससे भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। कैलिफोर्निया में भारी बारिश के चलते बाढ़ आई है और पहाड़ टूटने की खबर है।
कैलिफोर्निया में भूकंप से दहशत में लोग
कैलिफोर्निया के दक्षिण पूर्व स्थित ओजाई इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई है। भूकंप में किसी बड़े नुकसान की जानकारी अभी तक नहीं आई है। चक्रवाती तूफान और भारी बारिश के चलते ओंटारियो इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित कई जगहों पर हवाई उड़ानों को रद्द किया गया है। लॉस एंजेल्स और अन्य इलाकों में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बने हुए हैं। दक्षिणी कैलिफोर्निया में 78 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है।
तूफान से एक की मौत
चक्रवाती तूफान हिलेरी से एक व्यक्ति की मौत की खबर है। तूफान से हुई ये मौत मैक्सिको में हुई है। राहत की बात है कि तूफान जब मैक्सिको के तट से टकराया तो चक्रवाती था। लेकिन अब तूफान कैलिफोर्निया तक पहुंचकर कमजोर होकर उष्ण कटिबंधीय तूफान में बदल गया। बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप स्थित शहर सांता रोसालिया में तूफान से भारी तबाही हुई। वहीं सैन क्विनटिन में फोन और वाई-फाई कनेक्शन तूफान से प्रभावित हुए हैं।