बड़ा हो या छोटा भाई, अगर वह आपको लेकर ओवर प्रोटेक्टिव है तो आपकी जिंदगी आसान नहीं होने वाली है। खासकर जब बात उस लड़के से दोस्ती करने की हो जिसे आप पसंद करते हैं या जिसके साथ आप अपना जीवन बिताने का फैसला करते हैं। आमतौर पर जरूरत से ज्यादा प्रोटेक्टिव नेचर के लड़के अपनी बहन को दूसरे लड़कों से बात करने से मना करते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि वह लड़कियों को लेकर लड़कों की मानसिकता को समझते हैं। ऐसे में उसे यह बर्दाश्त नहीं होता कि उसकी बहन किसी और लड़के से ज्यादा घुल-मिल जाए। ओवर प्रोटेक्टिव नेचर वाला भाई अपनी बहन को लेकर हमेशा काफी नेगेटिव रहता है जिसके चलते उन्हें अपनी बहन की समझ पर भरोसा नहीं होता है। वह चाहता है कि उसकी बहन उसकी आज्ञा का पालन करे।
लेकिन सच तो यह है कि प्यार हो जाना किसी के बस की बात नहीं है। न ही हर लड़का बदमिजाज होता है। ऐसे में अगर आपने अपने लिए पार्टनर चुना है तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है। लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपके ओवर प्रोटेक्टिव भाई को इस बात का पता आपसे ही चले, किसी और से नहीं, नहीं तो आपको और आपके पार्टनर को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यहां बताए गए टिप्स आपके सख्त भाई को आपके प्रेम संबंधों के बारे में बताने में आपकी मदद कर सकते हैं।
भाई से दोस्ती करो
भाई को अपने रिश्ते के बारे में बताने से पहले जरूरी है कि आप दोनों के बीच कम्युनिकेशन गैप खत्म हो। इसके लिए आपको उनसे दोस्ती करनी होगी। इसके लिए आप उनसे अपने छोटे-छोटे राज शेयर कर सकते हैं। यह बात उन्हें खुले दिमाग का होने में मदद करेगी। साथ ही भाई से बात करने का डर और झिझक भी खत्म होगी। लेकिन ध्यान रहे, किसी भी तरह से उनके प्यार और केयर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर न करें।
अपने दोस्तों से खुलकर मिलाये
एक बार जब आप अपने भाई के दोस्त बन जाते हैं, तो आप उसे अपने दोस्तों से मिलवा सकते हैं। इससे उसे समझ आएगा कि आप अपने दोस्तों को बहुत सोच-समझकर चुनते हैं। एक बार जब आपका भाई आपकी दुनियादारी से प्रभावित हो जाएगा तो वह आपके रिश्ते के लिए भी हां कह सकता है।
भाई को आराम से बॉयफ्रेंड के बारे में बताओ
कोई भी ओवर प्रोटेक्टिव भाई इस बात को कभी बर्दाश्त नहीं करता कि आप किसी के साथ उसकी सहमति के बिना रिश्ते में हैं। तो इस बात के लिए तैयार रहें कि आपको अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताने पर डांट भी पड़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप उन्हें बता दें कि आप किसी को पसंद करते हैं। इसके बाद उसके जवाब के मुताबिक अपने रिश्ते की बाकी जानकारी दें। अगर वह इसे समझते हैं, तो ही इस मामले पर बात करें।’ नहीं तो कुछ दिन बाद दोबारा कोशिश करें।
प्रेमी की गुणवत्ता बताओ
अगर आपका भाई आपके रिश्ते के बारे में विस्तार से जानना चाहता है तो यह जरूरी है कि आप उसे एक गंभीर रिश्ते की तरह पेश करें। बताएं कि आपका पार्टनर कितना मैच्योर है। इसकी गुणवत्ता की बात करें। और अंत में यह कहना न भूलें कि आप दोनों उसकी (भाई की) सहमति के बिना कुछ नहीं करना चाहते। साथ ही अपने भाई को इस बात का अहसास कराएं कि वह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसा करने से वह आपके रिश्ते के लिए हामी भर सकता है।