Real Estate: दिल्ली एनसीआर में मकानों की कीमतों में तेजी से वृद्धि हो रही है। क्रेडाई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में तीन साल से कीमतों में कई गुना वृद्धि हुई है। आज मकान के दाम 8,432 रुपए प्रति वर्ग फुट हो गई है।
देश के प्रमुख 8 महानगरों में जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर मकानों का दाम सबसे अधिक 16 प्रतिशत दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा है। बाकी अन्य शहरों में मकानों की कीमत 8 प्रतिशत तक बढ़ी है। मकानों के निर्माण में लागत बढ़ने व मांग में तेजी से कीमतों में उछाल आया है।
क्रेडाई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 11 तिमाहियों में लगातार यानी तीन साल से मकानों की कीमत बढ़ी है। इस समय आवासीय कीमत 8,432 रुपए प्रति वर्ग फुट हो गई हैं। वहीं इसके उलट मुंबई में मकानों की कीमत घटी है। जबकि कोलकाता में 15 फीसदी, बंगलूरू में 14 प्रतिशत, हैदराबाद में 13 प्रतिशत, पुणे में 11 फीसदी, अहमदाबाद में 11 फीसदी और चेन्नई में मकान की कीमत में 4 फीसदी की वृद्धि हुई है।
द्वारका एक्सप्रेसवे पर 59 प्रतिशत भाव बढ़ा
दिल्ली-एनसीआर में मकान की सबसे अधिक कीमत द्वारका एक्सप्रेसवे पर बढ़ी है। यहां पर मकान की कीमत में 59 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हुई है। सेंट्रल पेरिफेरल रोड के खुलने और नेशनल हाईवे-8 से जुड़ जाने के कारण कीमतों में वृद्धि हुई है। वहीं गोल्फ कोर्स रोड और गुरुग्राम में मकान की कीमतें 42 प्रतिशत तक बढ़ी हैं। एनसीआर में सबसे अधिक कीमत यहां हो गई है।
बड़ा घर खरीदने में दिलचस्पी
क्रेडाई अध्यक्ष बोमन ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद सुविधाओं के आधार पर ग्राहकों ने घर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। मकान की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद उम्मीद की जा रही है कि रियल एस्टेट में मजबूत वृद्धि जारी रहेगी।