उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मैक्स पिकअप और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। इस भयानक हादसे में 27 से ज्यादा लोग घायल हैं जिनमें करीब आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर है।
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। बुलंदशहर पुलिस के मुताबिक मैक्स पिकअप में सवार सभी लोग मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले थे और गाजियाबाद स्थित एक नामी बिस्किट कंपनी में काम करते थे। शनिवार रात वे पिकअप में सवार होकर रक्षाबंधन मनाने के लिए बदायूं-मेरठ स्टेट हाईवे से होते हुए अपने गांव अलीगढ़ जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी बुलंदशहर के सलेमपुर के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक बस ने गाड़ी में टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक गाड़ी इतनी तेज थी कि पूरी पिकअप बस में घुस गई। आवाज इतनी तेज थी कि घरों में सो रहे बड़ी संख्या में लोग जाग गए और मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक हादसा काफी बड़ा है और मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। फिलहाल सभी घायलों को कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सूचना पाकर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएम बुलंदशहर चंद्र प्रकाश सिंह ने घायलों का हालचाल जाना और सीएमओ को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।