Site icon Buziness Bytes Hindi

Haryana Nuh Violence: गुरुग्राम में कबाड़ी की दुकानों में लगाई आग, नुंह में अब तक 6 मरे

au110

Haryana Violence Updates: नुंह में हिंसा की आग गुरुग्राम और दूसरे जिलों में भी फैल गई है। गुरुग्राम में हालात खराब हैं। कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगाने की जानकारी है। वहीं नुंह में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या अब 6 तक पहुंच गई है। जबकि गुरुग्राम में हुई हिंसक वारदातों में अब तक दो लोग मारे जा चुके हैं। हिंसक झड़पें जारी हैं। पुलिस हिंसा में काबू करने के लिए हर प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर
गुरुग्राम में मर्लिन सोसाइटी और अंसल मॉल के पास कबाड़ी की दुकानों में आग लगा दी गई है। जिस पर दमकल ने काबू पाया है। नूंह में हिंसा के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए 15 टीम बनाई हैं। मामले में सीआईडी इनपुट भी जुटाए जा रहे हैं। उपद्रव को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए हैं। हरियाणा से जुड़े राजस्थान के भरतपुर की सीमा को सील कर दिया गया है।

हरियाणा के नूंह में दो पक्षों में हिंसक झड़प को लेकर प्रशासन अलर्ट है। उपद्रव को देखते हुए उपायुक्त प्रशांत पंवार ने धारा 144 लगा दी है। दो अगस्त तक जिले में इंटरनेट बंद कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि किसी तरह के अफवाह को रोकने के लिए कदम उठाया है। हिंसक घटना में मरने वालों की संख्या छह हो गई है।

पुलिस मौके पर पहुंचा

गुरुग्राम के बादशाहपुर के सेक्टर-67 में M3M मर्लिन सोसाइटी और अंसल मॉल के पास कबाड़ी की दुकानों में उपद्रवियों ने आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, एसीपी सुरेश कुमार, एसीपी विपिन सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। आग लगाने वाले लोग पुलिस बल के आने पर मौके से फरार हो गए।

बताया जाता है कि जिस भीड़ ने कबाड़ी की दुकान में आग लगाई। इन्हीं लोगों ने पहले बादशाहपुर बाजार में दुकानों में तोड़फोड़ की थी। उसके बाद वहां से खदेड़ने पर ये भीड़ बादशाहपुर मस्जिद पर पहुंची। बादशाहपुर मस्जिद पर पहले से पुलिस बल तैनात था। मस्जिद पर विशेष हंगामा नहीं हो पाया। उसके बाद भीड़ कादरपुर रोड से होते हुए सेक्टर-67 में पहुंच गई। जहां पर कबाड़ी की दुकान में आग लगा दी।
उपद्रवियों ने Gurugram में दस दुकानों में आग लगाई है।

विहिप ने हिंसा को बताया आतंकवाद

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा नूंह हिंसा को लेकर वो पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे। विशेषकर हरियाणा में प्रदर्शन कर प्रत्येक जिले में ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने संपूर्ण मेवात को सील करने की मांग की। हिंसा के दोषियों को कठोरतम सजा की मांग की है। बलिदान होने वालों को एक करोड़ रुपए देने और घायलों को 10 लाख रुपए देने की बात कही है। विहिप ने कांग्रेस और INDIA के घटक दलों द्वारा हिंदू समाज को दोषी ठहराए जाने पर आक्रोश जताया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में हिंसा को लेकर एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नूंह में जो घटना हुई, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना की जानकारी लगने पर तुरंत पुलिस अधिकारी और प्रशासन मौके पर भेजा गया। एक सामाजिक यात्रा, जो हर साल निकलती है जिसके ऊपर कुछ लोगों ने आक्रमण किया। पुलिस को निशाना बनाया। सुनियोजित और षडयंत्रपूर्ण तरीके से यात्रा भंग की गई है।

Exit mobile version