भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि अगर पार्टी हरियाणा में सत्ता में लौटती है तो वह मुख्यमंत्री बनाने की पार्टी आला कमान से मांग ज़रूर करूंगा। अनिल विज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पार्टी के सत्ता में लौटने पर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाने की बात पहले ही कर दी थी.
अनिल विज ने कहा कि वह भाजपा में सबसे वरिष्ठ विधायक हैं और उन्होंने कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन हरियाणा की जनता उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती थी। उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी हाईकमान को करना है, लेकिन अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो वह हरियाणा की सूरत बदल देंगे। अनिल विज ने कहा, “मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा.हरियाणा से लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं, यहां तक कि अंबाला में भी लोग मुझसे कहते हैं कि मैं सबसे वरिष्ठ हूं, लेकिन मैं मुख्यमंत्री नहीं बना। लोगों की मांग और वरिष्ठता के आधार पर इस बार मैं मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा।” पार्टी मुझे बनाती है या नहीं, यह उन पर निर्भर है।
अंबाला कैंट के विधायक ने कहा कि अगर वे मुझे मुख्यमंत्री बनाते हैं तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदल दूंगा। अंबाला में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान की गई टिप्पणी पर स्पष्टीकरण मांगे जाने पर विज ने कहा, “मैं पार्टी का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं और छह चुनाव जीत चुका हूं तथा सातवां चुनाव लड़ रहा हूं। मैंने अब तक अपनी पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा है लेकिन इस बार ज़रूर मांगूंगा।