depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

शेयर बाज़ार में हरियाली, चौतरफा खरीदारी

फीचर्डशेयर बाज़ार में हरियाली, चौतरफा खरीदारी

Date:

गुरूवार को शेयर बाज़ार हलकी बढ़त के साथ खुला लेकिन उसे तेज़ी पकड़ने में बिलकुल भी समय नहीं लगा. खबर लिखने के समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स जहाँ 589 अंकों की बढ़त के साथ 73603 पर कारोबार कर था, वहीँ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ़्टी 177 अंको की बढ़त के साथ 22300 पर उड़ान भर रहा था.


NSE पर इस समय 1660 शेयर बढ़त और 460 शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। NSE के पांच टॉप एक्टिविटी वाले शेयरों की बात करें तो उसमें HDFC Bank, Bajaj Finance, Reliance, ICICI Bank और TCS शामिल हैं वहीँ BSE पर सबसे ज़्यादा हलचल वाले टॉप 5 शेयरों में Bajaj Finance, Larse, HDFC Bank. Reliance और Infosys शामिल हैं.

निफ़्टी के टॉप गेनर्स में Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Dr Reddys Labs, Power Grid Corp और Sun Pharma का नाम है जबकि सेंसेक्स के पांच बड़ी बढ़ता वाले शेयरों में Bajaj Finserv, Bajaj Finance, ICICI Bank, UltraTechCement और Sun Pharma शामिल हैं. दूसरी तरफ निफ़्टी पर टॉप 5 बड़ी गिरावट वाले शेयरों में Bajaj Auto, Shriram Finance, HCL Tech, Britannia और Tech Mahindra का नाम है. सेंसेक्स के टॉप 5 लूज़र्स में HCL Tech, Tech Mahindra, Maruti Suzuki, Axis Bank और Bharti Airtel शामिल हैं.

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में दिख रही है। इसके अलावा निफ्टी बैंक , निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मीडिया, निफ्टी मेटल, निफ्टी प्राइवेट बैंक और निफ्टी ऑयल एंड गैस में भी तेज़ी का रुख है। वहीँ निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी ऑटो में गिरावट नज़र आ रही है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

आईपीएल: LSG ने ऋषभ पंत को बनाया कप्तान

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपने नए...

पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई ‘इमरजेंसी’

बॉलीवुड की बड़बोली और विवादित बयानों के लिए महशूर...

राष्ट्रपति बनते ही ट्रम्प ने WHO से किया किनारा

राष्ट्रपति शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार...