आम तौर पर चुनाव के दौरान पार्टी से टिकट न मिलने पर लोग सबसे पहला काम विरोध का करते हैं, समर्थकों से पार्टी कार्यालय का घेराव करवाते हैं और जब तब भी बात नहीं बनती तो पार्टी ही छोड़ देते हैं लेकिन तमिलनाडु में तो टिकट न मिलने से एक उम्मीदवार इतने निराश हुए कि उन्होंने दुनिया ही छोड़ दी. ये साहब हैं तमिलनाडु की इरोड विधानसभा से एमडीएमके के सांसद गणेशमूर्ति जिन्हें इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया जिससे वो इतना निराश हुए कि कीटनाशक पी लिया और आज उनका अस्पताल में निधन हो गया.
जानकारी के मुताबिक गणेशमूर्ति NDA की सहयोगी MDMK के सबसे सीनियर नेताओं में से एक थे। 2019 में उन्होंने लोकसभा चुनाव इरोड से लड़ा था और कामयाबी हासिल की थी लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया जिसके चलते वह काफी तनाव में आ गए. 24 मार्च को उन्होंने इरोड में अपने आवास पर कीटनाशक पी लिया था। जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था और गुरुवार सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पोस्टमार्टम के बाद उनका शव उनके परिवार के हवाले कर दिया जाएगा। MDMK के महासचिव वाइको और पार्टी के अन्य नेता दोपहर में उनके आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। वैसे खबर ये भी है कि गणेशमूर्ति टिकट न मिलने से उतने निराश नहीं थे लेकिन पार्टी के आला नेताओं ने उनका टिकट जिस तरह काटा और उनके प्रति जिस तरह का खराब व्यवहार किया उससे वो ज़्यादा निराश थे. यही वजह है कि इरोड में वाइको के खिलाफ काफी गुस्सा है.