depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

लैपटॉप, टैबलेट आयात पर सरकार ने दी बड़ी राहत

फीचर्डलैपटॉप, टैबलेट आयात पर सरकार ने दी बड़ी राहत

Date:

विदेशों से लैपटॉप, टैबलेट के आयात पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सरकार ने कहा है कि आयात के आंकड़ों का आकलन करने के बाद ही इस पर सितंबर में निर्णय लेगी। बता दें कि सरकार भारत ने पिछले साल अक्टूबर में एक आयात प्रबंधन प्रणाली लागू की थी जिसके तहत इन उत्पादों के आयातकों को सरकार से मंजूरी लेनी होगी। इस प्रणाली का मकसद बाजार की सप्लाई को नुकसान पहुंचाए बिना देश में लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर के आयात की निगरानी करना है।

इस राहत से आयातकों को अधिकृत मंजूरियां 30 सितंबर 2024 तक वैध होंगी। ये मंजूरियां उन्हें अगले साल सितंबर तक आयात के लिए किसी भी संख्या में खेप के लिए जारी की जाएंगी। सितंबर 2024 के बाद आयात के जो भी आंकड़े आएंगे आगे के कदम उसी के आधार पर उठाये जायेंगे। सरकार ने एक नवंबर, 2023 को एप्पल, डेल और लेनोवो सहित कुल 111 आवेदनों में से 110 को मंजूरी दी है जिन्होंने नई प्रणाली के कार्यान्वयन के पहले दिन लगभग 10 अरब डॉलर के इन आईटी हार्डवेयर उत्पादों के आयात की अनुमति मांगी थी।

सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार पहले ही सालाना आयात से अधिक आयात की अनुमति दे चुकी है। तो अब इनपर निर्णय लेने से पहले इस पर गौर करना होगा कि कौन सी कम्पनियाँ है। भारत इन वस्तुओं के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा दे रहा है और बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना शुरू करने जैसे कई कदम उठाए गए हैं। सरकार ने लैपटॉप, कंप्यूटर और अन्य आईटी हार्डवेयर उत्पादों के आयात के लिए जिन कमापनियों को मंज़ूरी दी है उनमें डेल इंटरनेशनल सर्विसेज इंडिया, एपीएल इंडिया, एचपी इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड, लेनोवो (इंडिया), आसुस इंडिया, आईबीएम इंडिया, सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स, शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया, सिस्को कॉमर्स इंडिया, सीमेंस लिमिटेड और बॉश लिमिटेड शामिल हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मोदी के सत्ता से बाहर होने तक मैं मरने वाला नहीं: मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रविवार को उस समय...

मुझे और शरद पवार को ख़त्म करना चाहते हैं अमित शाह: उद्धव

फिलहाल जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनाव हो रहे...

मुनाफावसूली की जकड़ में शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,272 अंक लुढ़का

30 सितंबर को दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों ने कब्ज़ा...