Share Market today: आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार में वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी देखी जा रही है। शेयर बाजार के जानकारों की माने तो आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रूख रहेगा। वैश्विक बाजारों में, एसएंडपी 500 में 0.14 फीसद की वृद्धि हुई है। जबकि डॉव जोन्स और नैस्डैक में क्रमशः 0.22 प्रतिशत और 0.09 प्रतिशत वृद्धि के साथ कारोबार कर रहे हैं।
ग्लोबल बाजार से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। इसके बीच आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ होने की संभावना है। सुबह 7:15 बजे, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 19,930 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जो शुक्रवार के बंद स्तर से लगभग 60 अंक ऊपर है। हालांकि, 8 बजे के आसपास इसमें 18 अंक की गिरावट आई थी। ईसीबी (European Central Bank) के दर निर्णय से पहले भारत और अमेरिका में अगस्त 2023 के लिए उपभोक्ता मुद्रास्फीति (consumer inflation) की रीडिंग पर इस हफ्ते निवेशकों की नजर रहेगी।
जी-20 शिखर सम्मेलन में ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस के लॉन्च के बाद आज सोमवार को इथेनॉल उत्पादक कंपनियों जैसे बीसीएल इंडस्ट्रीज, प्राज इंडस्ट्रीज, रेणुका शुगर, गुलशन पॉलीओल्स, बलरामपुर चीनी आदि के शेयरों में तेजी देखी जा सकती है।
आज इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर
जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस (Global Biofuel Alliance) की लॉचिंग के बाद आज सोमवार को इथेनॉल उत्पादक कंपनियों BCL Industries, Praj Industries, Renuka Sugar, Gulshan Polyols, Balrampur Chini आदि के स्टॉक्स में तेजी मिल सकती है। इसके अलावा, भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप रेल कॉरिडोर (India-West Asia-Europe rail corridor) जैसी अन्य घोषणाओं पर रेलवे से संबंधित स्टॉक रडार पर होंगे। Global Market वैश्विक बाजारों में, एसएंडपी 500 में 0.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि डॉव जोन्स 0.22 प्रतिशत और नैस्डैक में 0.09 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
बीते हफ्ते बाजार की चाल?
8 सितंबर (शुक्रवार) को घरेलू शेयर बाजार छठवें दिन हरे निशान पर बंद हुए थे। दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बढ़त दर्ज की गई थी। शुक्रवार कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) ने 333 अंकों की उछाल दर्ज की थी। जबकि निफ्टी (Nifty) में 93 अंकों की बढ़त दर्ज हुई थी।