depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Gig Workers: त्योहारी सीजन में Gig Workers की आमदनी 48% बढ़ी, कंपनियों को लाभ

बिज़नेसGig Workers: त्योहारी सीजन में Gig Workers की आमदनी 48% बढ़ी, कंपनियों...

Date:

Gig Workers, Delivery workers: त्योहारी सीजन में मांग में वृद्धि का सबसे अधिक फायदा सामान डिलिवरी करने वाली कंपनियों को हुआ है। इस साल त्योहारी सीजन के दौरान Gig Workers की आमदनी पिछले साल की इसी अवधि के दौरान कम से कम 48 प्रतिशत बढ़ी है। गिग प्लेटफॉर्म पिक माई वर्क ने जानकारी दी है। प्लेटफॉर्म के अनुसार मांग और गिग कामगारों की संख्या में वृद्धि होने के कारण ऐसा हुआ। आमदनी में वृद्धि के अलावा पिक माई वर्क ने बताया कि Delivery workers का आधार इस दौरान 160 प्रतिशत बढ़ा है। इसी के साथ प्लेटफॉर्म पर सक्रिय महिला कामगारों की संख्या में साल भर में 105 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

पिक माई वर्क के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी विद्यार्थी बद्दीरेड्डी ने कहा, ‘हम इस वर्ष त्योहारी सीजन के दौरान पिक माई वर्क में अपने Gig Workers की कमाई में उल्लेखनीय वृद्धि देखकर खुश हैं। हम सिर्फ संख्याओं का जश्न नहीं मना रहे बल्कि हम हर उस Gig Workers की कहानी, सपनों और महत्त्वाकांक्षाओं का जश्न मना रहे हैं जो हमारे परिवार का हिस्सा है।

Gig Workers की विभिन्न श्रेणियों में 8 लाख नए रोजगार के अवसर

कंपनी अपने Gig Workers को पारंपरिक सामान पहुंचाने वाले गिग (डिलिवरी गिग) की तुलना में प्रति घंटे तीन गुना अधिक रकम देने का प्रामिस करती है। प्लेटफॉर्म उन एजेंटों को सोर्स, प्रशिक्षित और प्रबंधित करता है जो कंपनी उत्पादों और संभावित ग्राहकों के बीच कड़ी हैं।
जॉब पोर्टल टीमलीज के आंकड़ों के अनुसार त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने के कारण उम्मीद है कि Gig Workers की विभिन्न श्रेणियों में कम से कम 8 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इनमें अस्थायी, गिग और अंशकालिक पद शामिल हैं। पिछले त्योहारी सीजन के दौरान 4 लाख Gig Workers के लिए रोजगार के अवसर बने थे।

त्योहारी सीजन के दौरान वे 1 लाख नए अवसर

फ्लिपकार्ट और एमेजॉन जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों ने पहले कहा था कि इस बार त्योहारी सीजन के दौरान वे 1 लाख नए अवसर पैदा करेंगी। इसका मुख्य कारण उनके प्रमुख बिक्री कार्यक्रम क्रमशः द बिग बिलियन डे (टीबीबीडी) और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान ग्राहकों की मांग का बढ़ाना था। हालांकि दिवाली से काफी समय पहले ही बता दिया था कि मांग में वृद्धि का अधिक लाभ डिलिवरी करने वाले यानी सामान पहुंचे वाली कंपनियों को हुआ।

ईकॉम एक्सप्रेस जैसी बड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनियों को उम्मीद है कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष त्योहारी सीजन के दौरान उनके कार्यबल में 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसी तरह लॉजिस्टिक्स कंपनी आई थिंक लॉजिस्टिक्स को Gig Workers की मांग में 30 से 40 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

किआ इंडिया ने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 लांच की

ऑटोमेकर किआ इंडिया ने 3 अक्टूबर को अपनी फ्लैगशिप...

सेंसेक्स 877 अंक नीचे खुला, सभी सेक्टर लाल निशान पर

घरेलू इक्विटी बाजार में 3 अक्टूबर को जोरदार गिरावट...

मौलवी के मुंह से राम राम सुनकर हैरान हुए योगी

प्रधानमंत्री मोदी के बाद भाजपा के लिए दूसरे सबसे...