साफगोई के लिए मशहूर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने आज अपने पोलिटिकल कैरियर के अंत का एलान कर भाजपा को बड़ा झटका दिया है. 2019 में ईस्ट दिल्ली सीट से भाजपा का परचम फहराने वाले गौतम गंभीर ने आज सुबह अपनी एक्स पोस्ट के माध्यम से भाजपा को ये झटके वाली खबर सुनाई। दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ आने से भाजपा को पहले ही झटका लग चूका है और गौतम ने एक पार्टी को एक गंभीर खबर सुनकर चिंता में डाल दिया है.
गौतम गंभीर ने आज अपने एक्स पोस्ट पर अपने राजनीतिक कैरियर से संन्यास लेने की खबर की जानकारी देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को सम्बोधित करते हुए लिखा कि उन्हें उनकी राजनीतिक ड्यूटी से मुक्त किया जाय ताकि वो अपनी क्रिकेट कमिटमेंट्स पर फोकस कर सकें। गंभीर ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी उन्हें मौका देने के लिए धन्यवाद् कहा. 2019 में गंभीर ने पीएम मोदी की कार्यशैली से प्रभावित होकर राजनीती में कदम रखा था और भाजपा की तरफ से ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और भाजपा को कामयाबी दिलाई थी।
बता दें कि आने वाले समय में एक टीवी कमेंटेटर, कोलकाता नाईट राइडर के मेंटर के रूप में गौतम गंभीर के पास काफी ज़िम्मेदारियाँ है जिन्हें राजनीती के साथ लेकर चलना अभी संभव नहीं था क्योंकि 22 मार्च से आईपीएल शुरू हो रहा है और चुनाव की घोषणा भी कभी भी हो सकती है इसलिए गंभीर दो नाव में एक साथ सवारी नहीं करना चाहते और यही वजह है कि उन्होंने अपने दूसरे प्यार पर पहले प्यार यानि क्रिकेट को तरजीह दी।