प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में चौथी बार आग लगने की घटना सामने आयी है। यह आग महाकुंभ के सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए टेंटों में लगी है। आग ने दर्जनों टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया जो पूरी तरह ख़ाक हो गए। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संतों को दान देने के लिए शिविर में लाखों रुपये के कंबल और रजाई लाई गई थी, जो इस आग में पूरी तरह जलकर राख हो गई। वीकेंड होने के कारण लाखों की संख्या में लोग महाकुंभ पहुंचे। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं। वीकेंड पर भीड़ को देखते हुए महाकुंभ को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। प्रयागराज की सभी सीमाओं पर बाहर से आने वाले वाहनों को रोक दिया गया है।
प्रयागराज मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना पर डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। सेक्टर 19 में कुछ पुराने टेंटों में आग लगी है, हालाँकि इसमें किसी के घायल होने या किसी भी तरह की जान जाने की कोई खबर नहीं है। मेला क्षेत्र में आग लगने की पहली घटना 19 जनवरी को उस समय हुई थी जब सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस के शिविर में कई टेंट जलकर राख हो गए थे। इसके बाद 30 जनवरी को सेक्टर 22 में आग लग गई थी, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा टेंट जल गए थे। 7 फरवरी को सेक्टर-18 में आग लग गई थी, जिसमें कई पंडाल जल गए थे। आग जैसी घटनाओं पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तैनात की गई हैं जिनकी मुस्तैदी से अबतक किसी भी तरह का बड़ा हादसा नहीं हो रहा है क्योंकि फायर ब्रिगेड बहुत त्वरित एक्शन में रहता है.