depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Accident: कानपुर में बेकाबू कार पेड़ से टकराई, भाई-बहन सहित चार की मौत; पांच घायल

उत्तर प्रदेशAccident: कानपुर में बेकाबू कार पेड़ से टकराई, भाई-बहन सहित चार की...

Date:

Road Accident UP News: आज गुरुवार को कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में बेकाबू कार पेड़ से टकरा गई। जिसमें भाई बहन सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। दर्दनाक हादसा हृदयपुर पामा के पास गुरुवार तड़के हुआ। गभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर पामा के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चींख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से चार लोगों के शव निकालो और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। कार में सवार सभी लोग समारोह में शामिल होने के लिए बिधूना औरैया से गजनेर भैथाना गांव आ रहे थे।

घटना की जानकारी पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। जहां से हालात गंभीर देखते हुए हैलत अस्पताल रेफर किया है। गजनेर के भैथाना निवासी राजपाल सिंह के बेटे जय सिंह की 28 नवंबर को शादी होनी थी।

बुधवार शाम जय सिंह किराए की गाड़ी लेकर बड़ी बहन प्रिया सेंगर पत्नी प्रीतम व अन्य रिश्तेदारों को लेने औरैया के बंथरा बिधूना गया था। रात डेढ़ बजे के करीब जब वापस लौट रहे थे तो गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर पामा के पास उनकी तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई।

घायलों को हैलट अस्पताल कानपुर रेफर किया

हादसे में कार सवार जयसिंह (25) पुत्र राजपाल निवासी भैथाना, बहन प्रिया सेंगर (40) पत्नी प्रीतम सिंह निवासी बंथरा बिधूना, दादी रैननो देवी (70), प्रिया (14) पुत्री रामप्रकाश बंथरा बिधूना की मृत्यु हुई है। जबकि चालक प्रदीप कुमार (35) निवासी भगीरथपुर गजनेर, पारुल उर्फ प्रज्ञा (14), पलक उर्फ प्रतीक्षा (16), कन्हैया (10), अंश (8) गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का हैलट अस्पताल कानपुर में इलाज चल रहा है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार तेज़ी में बंद

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन...

हम पाकिस्तान को चूड़ियां भी पहना देंगे, बिहार में बोले पीएम मोदी

बिहार के सारण में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते...

सत्र के आखरी घंटे में एक प्रतिशत उछला बाजार

उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद 16 मई को दिन...

दुनिया की कोई ताकत संविधान को खत्म नहीं कर सकती: राहुल गाँधी

बोलांगीर, ओडिसा में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने संविधान...