depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Fire News: अल्जीरिया के जंगल में भीषण Fire, 34 लोगों की मौत 193 झुलसे

इंटरनेशनलFire News: अल्जीरिया के जंगल में भीषण Fire, 34 लोगों की मौत...

Date:

Fire News: अल्जीरिया के उत्तरी इलाके के जंगलों, गांवों और कस्बों में भीषण आग में 34 लोगों की मौत हो गई। मीडिया के मुताबिक, अल्जीरिया रक्षा मंत्रालय ने रात जानकारी दी कि मारे गए लोगों में 10 सैनिक हैं। जो रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आग में झुलसकर मारे गए। अल्जीरिया का उत्तरी इलाका बेजिया आग से प्रभावित है। हवा के कारण आग लगातार फैलती जा रही है। इसमें अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। आग के चलते 193 लोग झुलस गए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज हो रहा है। अधिकारी ने बताया कि लगभग 8000 अग्निशामकों, 530 ट्रकों और हजारों सैनिक के अलावा अग्निशमक विमान संयुक्त रूप से काम कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई सालों बाद ग्रीस भीषण गर्मी की चपेट में है। इसकी वजह से ग्रीस के जंगलों में भीषण आग लगी है। ग्रीस की वायु सेना का आग बुझाने वाला विमान एविया के जंगल में लगी आग को बुझाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीएल-215 विमान को एविया द्वीप पर पानी छिड़कते हुए दिखाया है। विमान का हिस्सा पेड़ की शाखा में फंस गया। जिसके बाद वो कुछ देर बाद दुर्घटनागस्त हो गया। अग्निशमन विभाग ने बताया कि एविया द्वीप के जंगलों में इतवार को आग लगी थी। जिसको बुझाने में विमान मदद कर रहा था। यह एविया के गांव प्लैटनिस्टो के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रवक्ता यानिस ने बताया कि विमान घटना में दो पायलटों की मौत हुई है। एविया पर लगी भीषण आग को बुझाने के लिए three planes लगे हैं। वहीं 100 से अधिक fireman लगे हैं।

35,000 हेक्टेयर जंगल जलकर राख

ग्रीस में भीषण गर्मी इन दिनों है। जिसके कारण यहां के जंगल आग की चपेट में आ गए हैं। इससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आग ने भीषण रूप ले लिया है कि तमाम रिहायशी इलाके आग की चपेट में आ गए हैं। हजारों लोग रोड्स द्वीप छोड़कर चले गए। पर्यटक आग से बचने के लिए भाग रहे हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ग्रीस के अनुसार, पिछले सप्ताह देश में 35,000 हेक्टेयर जंगल और अन्य भूमि आग में झुलस गई है। इस समय राजधानी एथेंस में गर्मी 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गई है। मध्य ग्रीस में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

पाकिस्तानी अदाकारा ने माधुरी, ऐश्वर्या से की अपनी तुलना

मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा ने खुलासा किया है कि...

महीने के आखरी कारोबारी दिन शेयर बाज़ार की हाहाकार शुरुआत

महीने के आखरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के...

थरूर क्या वाकई नाराज़ हैं

अमित बिश्नोईकांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा एक राजनेता के...