लाइफस्टाइल डेस्क। Foot Massage Benefits – लंबे और थकावट भरे दिन के बाद अगर पैरों में मालिश हो जाए तो काफी रहता मिलती है। कई अध्ययनों में भी देखा गया है की पैरों की मसाज करने से काफी लाभ मिलते है, ये मांसपेशियों को उत्तेजित करती है, तनाव कम करती है और दर्द को भी कम करती है। इसके अलावा आपको ये फायदे भी मिल सकते है।
1 ) पैरों में 4 महत्वपूर्ण पॉइंट्स होते हैं जो हमारी आंखों से संबंधित होते हैं, ऐसे में अगर रोजाना पैरों को मसाज करेंगे तो आंखों की रौशनी बेहतर हो सकती है।
2) पैरों में नर्व्स और ब्लड कैपिलरीज होती हैं, जो जोवात के मूवमेंट में मदद करती है। पैरों को मसाज करने से वात को सही दिशा मिल जाती है और वे शरीर में एनर्जी का प्रचार करता है।
3) पैरों को मसाज करने से हल्का और रिलैक्स महसूस होता है और आपको जल्दी सोने में मदद मिलती है। इसके अलावा, पैर भी मजबूत होते है और जोड़ों को और मांसपेशियों को भी मजबूत करते है।
साथ ही ध्यान दे, पैरों में किसी तरह के निशान, चोट आदि है तो मसाज न करें। (Image/Freepik)