भारत में हवाई यात्रा करना मंहगा हो सकता है क्योंकि एयरलाइंस कंपनियां हवाई किराए में भी बढ़ोतरी कर सकती हैं. इसकी वजह ये हैं कि सरकारी तेल कंपनियों ने 1 दिसंबर से एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। ATF के बढ़े दामों का बोझ एयरलाइन्स कम्पनियाँ यात्रियों पर ही डालेंगी.
Oil companies ने 1 दिसंबर से एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में ₹13,181.2 प्रति किलोलीटर का इज़ाफ़ा किया है। दिल्ली में ATF की कीमत ₹91,856.84 प्रति किलोलीटर हो गई है। इसके अलावा कोलकाता में ATF ₹94,551.63 प्रति किलोलीटर, मुंबई में ₹85,861.02 प्रति किलोलीटर और चेन्नई में ₹95,231.49 प्रति किलोलीटर पर उपलब्ध है। दिसंबर लगातार दूसरा महीना है, जब सरकारी आयल कंपनियों ने aviation turbine fuel (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। पिछले महीने भी ATF की कीमत में 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई थी।
एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम बढ़ने से एयरलाइंस कंपनियों का ऑपरेटिंग खर्च तेजी से बढ़ रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि ATF महंगा होने से एयरलाइन कम्पनीज यात्री किराये में 10 से 15 % तक का इज़ाफ़ा कर सकती हैं। ऐसे में हवाई यात्रा करने वालों को टिकट के लिए ज़्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट की वजह से एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। बता दें कि विमानन ईंधन की कीमत एयरलाइंस कंपनियों के कुल खर्च का करीब 40 फीसदी है। पेट्रोल और डीजल की प्राइस में आज भी कोई तब्दीली नहीं हुई है।