मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ खुला मगर अपनी बढ़त को बरकरार न रख सका और बाजार में बिकवाली हावी हो गयी. सुबह सेंसेक्स 81730 अंको पर खुला मगर थोड़ी ही देर में वो लुढ़ककर 81450 पर आ गया. इसी तरह निफ़्टी 25000 के आसपास खुला मगर उसमें भी तेज़ गिरावट आयी और उसमें भी ऊपरी स्तर से 95 अंकों की गिरावट आ गयी. हालाँकि खबर लिखे जाने तक शेयर बाजार में खरीदारी लौटती हुई दिख रही है और सेंसेक्स-निफ़्टी हरे निशान में लौट चुके हैं.
हालाँकि वैश्विक बाज़ारों में खरीदारी का ही माहौल रहा. कल अमरीकी और यूरोपियन बाज़ारों में मिला जुसला रुख देखने को मिला वहीँ एशिया के ज़्यादातर बाज़ारों में तेज़ी का ही रुख है. भारतीय शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत के बाद गिरावट क्यों आयी ये बात बाजार बंद होने के बाद ही सामने आएगी।
फिलहाल NSE पर सबसे एक्टिविटी HDFC Bank, ICICI Bank, Reliance, Divis Labs और Axis Bank में देखि जा रही है वहीँ BSE पर सबसे हलचल वाले शेयरों में Reliance, HDFC Bank, SBI,, ICICI Bank और Tata Motors शामिल हैं.
निफ़्टी के टॉप गेनर्स में Divis Labs, NTPC, Bharti Airtel, Axis Bank और Power Grid Corp के शेयर का नाम है वहीँ सेंसेक्स के बढ़ने वाले शेयरों में NTPC, Bharti Airtel, Power Grid Corp, Axis Bank और Infosys का नाम है. सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज़्यादा गिरावट Bajaj Finserv, Bajaj Finance, M&M, HUL और SBI में दिख रही है वहीँ निफ़्टी के टॉप 5 लॉस वाले शेयरों में SBI Life Insura, HDFC Life, Bajaj Finserv, Shriram Finance और Bajaj Finance शामिल हैं।