Covid-19 Update : देश में कोरोना वायरस का असर बढ़ता जा रहा है, बढ़ते दिनों के साथ इसके नए मामलों और मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में एक दिन में 756 कोविड-19 मामले बढ़े हैं और पांच लोगों की मौत हुई है. आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय केसलोएड पिछले दिन के 4,187 से घटकर 4,049 हो गया। महाराष्ट्र और केरल से दो-दो और जम्मू-कश्मीर से एक मौत दर्ज की गईं जिससे मरने वालों की कुल संख्या अब 5,33,392 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कम से कम 889 लोग कोविड-19 से ठीक हो गए जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 4.44 करोड़ (4,44,80,693) हो गई। इसके अलावा राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत आंकी गई है। जनवरी 2020 में देश में कोविड-19 फैलने के बाद से अब तक 4.50 करोड़ (4,50,18,134) मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को भारत में तमिलनाडु और गुजरात से 774 नए कोविड-19 मामले और दो मौतें हुईं। बता दें कि 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या दोहरे अंकों में थी, लेकिन एक नए कोरोनोवायरस वेरिएंट जेएन.1 के उभरने के बाद यह फिर से बढ़ना शुरू हो गया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक के मुताबिक 4 जनवरी तक 12 राज्यों में सामने आए कोविड-19 सब-वेरिएंट जेएन.1 के मामलों की संख्या बढ़कर 619 हो गई।