depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

LIC news: LIC कर्मचारियों-एजेंट्स की बल्ले-बल्ले, ग्रेच्युटी सीमा 5 लाख, मिलेंगे ये लाभ

बिज़नेसLIC news: LIC कर्मचारियों-एजेंट्स की बल्ले-बल्ले, ग्रेच्युटी सीमा 5 लाख, मिलेंगे ये...

Date:

LIC news : वित्त मंत्रालय ने दीपावली से पहले ही LIC एजेंट और कर्मचारियों के लाभ के लिए ग्रैच्यूटी सीमा तथा पारिवारिक पेंशन में वृद्धि सहित कई कल्याणकारी योजनाओं को आज सोमवार को मंजूरी दी है। वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार, ये कल्याणकारी योजनाएं एलआईसी (एजेंट) विनियम 2017 में संशोधन, ग्रेच्युटी सीमा में वृद्धि तथा पारिवारिक पेंशन की समान दर आदि से संबंधित हैं।

Gratuity limit 3 लाख रुपए से बढ़कर 5 लाख रुपए

वित्त मंत्रालय ने LIC एजेंट के लिए ग्रेच्युटी सीमा को तीन लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए करने को मंजूरी दे दी है। इसका मकसद एजेंट के कामकाजी परिस्थितियों तथा लाभ में पर्याप्त सुधार लाना है। इससे फिर नौकरी पर रखे गए एजेंट के नवीनीकरण कमीशन के तहत पात्र होने का प्रावधान है। जिससे उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार होगा। वर्तमान में LIC एजेंट पुरानी एजेंसी के तहत पूरे किए गए कार्य के आधार पर नवीनीकरण कमीशन के लिए पात्र नहीं हैं।

एजेंट का सावधि बीमा कवर बढ़ा

बयान के अनुसार, एजेंट के सावधि बीमा कवर की मौजूदा सीमा 3,000-10,000 रुपए और 25,000 रुपए से बढाकर 1,50,000 रुपए कर दी गई है। सावधि बीमा में इस वृद्धि से वे एजेंट जो अब इस दुनिया में नहीं हैं उनके परिवारों को इसका काफी फायदा होगा। इससे उन्हें अधिक महत्वपूर्ण कल्याणकारी लाभ मिलेगा।

30 प्रतिशत की एक समान दर पर पारिवारिक पेंशन को मंजूरी

LIC कर्मचारियों के संबंध में वित्त मंत्रालय ने कर्मचारियों के परिवारों के कल्याण के लिए 30 प्रतिशत की एक समान दर पर पारिवारिक पेंशन को मंजूरी दी है। बयान में कहा है कि 13 लाख से अधिक एजेंट और एक लाख से अधिक नियमित कर्मचारी इन कल्याणकारी उपायों से लाभान्वित होंगे। जो LIC के विकास तथा भारत में बीमा क्षेत्र को गहरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वर्ष 1956 में पांच करोड़ रुपए की शुरुआती पूंजी के साथ स्थापित LIC के पास 31 मार्च, 2023 तक 40.81 लाख करोड़ रुपए की जीवन निधि के साथ 45.50 लाख करोड़ रुपए का परिसंपत्ति आधार था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सपाट ओपनिंग के बाद शेयर बाजार में शुरूआती तेज़ी

भारतीय शेयर बाजार ने कल की तरह आज भी...

संजय मल्होत्रा बनेंगे RBI के अगले गवर्नर

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ​​आरबीआई के अगले गवर्नर होंगे।...

नेतृत्व परिवर्तन पर खुलकर बोले लालू, मैं तो ममता का समर्थन करूंगा

इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर संकट गहराता जा...

दिन भर की उठापटक के बाद सेंसेक्स-निफ़्टी में तेज़ी का सिलसिला जारी

दिन भर की उठापटक के बाद भारतीय शेयर बाजारों...