फीफा विश्व कप 2022 में क्रोएशियाई टीम को पेनल्टी किक पर जापान के खिलाफ 3-1 से जीत ज़रूर मिली मगर हारने से पहले एशियाई रीजन की टीम जापान ने पिछले विश्व कप की रनर अप टीम का खूब कड़ा इम्तेहान लिया और अंत में फैसला पेनाल्टी शूट आउट तक पहुँच गया जहा क्रोशिया ने तीन बार जापानी गोलकीपर को छकाया वहीँ क्रोशियाई गोलकीपर ने तीन बार गोल होने से बचाया। इस इस विश्व कप का पहला पेनल्टी शूट आउट मुकाबला था. क्रोशिया ने पिछले विश्व कप में भी राउंड 16 और क्वार्टर फाइनल के मैच पेनाल्टी शूट आउट में ही जीते थे.
अतिरिक्त समय भी कम पड़ गया
अल वोकरा में खेले गए मैच में क्रोएशिया और जापान के बीच खेल की रफ्तार तेज रही, दोनों टीमों ने शुरू से ही एक-दूसरे के गोल पर अटैक किया।पहले हाफ की समाप्ति से 2 मिनट पहले, जापान के माएदा ने योशिदा के पास से गोल किया और गेंद को क्रोएशिया के जाल में डाल दिया, ब्रेक तक स्कोर 0-1 था।दूसरे हाफ के 10वें मिनट में क्रोएशिया की प्रि सिच ने गोल कर मैच को 1-1 से बराबर कर दिया. इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. 30 मिनट के अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं.
क्वार्टर फाइनल में अब ब्राज़ील से मुकाबला
मैच का फैसला करने के लिए पेनल्टी किक का इस्तेमाल किया गया, जिसमें क्रोएशिया ने 3 गोल किए और जापान ने 1 गोल किया। इस बीच, क्रोएशियाई गोलकीपर ने बेहतरीन गोलकीपिंग का परिचय देते हुए जापानी खिलाड़ियों के 3 पेनाल्टी रोके और जापान को अगले दौर से बाहर कर दिया। क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया का सामना अब ब्राजील से होगा जिसने साउथ कोरिया को 4-1 से हराया.