depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Greese में आतंकी हमले की साजिश रच रहे दो पाकिस्तानी गिरफ्तार

इंटरनेशनलGreese में आतंकी हमले की साजिश रच रहे दो पाकिस्तानी गिरफ्तार

Date:

नई दिल्ली। ग्रीस में दो पाकिस्तानियों को आतंकी हमले की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक वे एक यहूदी रेस्तरां को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। उनका उद्देश्य बड़े पैमाने पर नागरिकों को निशाना बनाना था।

इस्राइली जासूसी एजेंसी की मदद से पकड़ा

इस्राइली जासूसी एजेंसी मोसाद और यूनानी पुलिस ने मिलकर काम करते हुए ग्रीस में इस्राइलियों और यहूदियों के खिलाफ एक आतंकी हमले की कथित साजिश को विफल कर दिया है। इस्राइली प्रधानमंत्री कार्यालय PMO ने एक बयान में कहा कि पकड़े गए दो पाकिस्तानी नागरिक ईरानी आतंकवादी नेटवर्क का हिस्सा थे।

इस्राइल के पीएमओ ने कहा कि ग्रीस में उजागर हुआ मामला एक गंभीर मामला है जिसे ग्रीक सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया। यह ईरान द्वारा इस्राइल और विदेशों में यहूदी लक्ष्यों के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देने का एक अतिरिक्त प्रयास था। वहीं ग्रीस में संदिग्धों की जांच शुरू होने के बादए मोसाद ने बुनियादी ढांचेए उसके काम करने के तरीकों और ईरान से लिंक को उजागर करने में खुफिया सहायता प्रदान की।

ग्रीस से संचालित आतंकी ढांचा

पीएमओ ने आगे बयान में कहा कि जांच से पता चला है कि ग्रीस में संचालित आतंकी ढांचा ईरान से चलने वाले और कई देशों में फैले एक व्यापक ईरानी नेटवर्क का हिस्सा है। 27 और 29 वर्ष की आयु के दो अज्ञात संदिग्धों को कथित तौर पर केंद्रीय एथेंस में पुलिस मुख्यालय में रखा गया है। एक तीसरा व्यक्ति ग्रीस में नहीं है।

आतंकियों का लक्ष्य चबाड़ हाउस

स्थानीय रिपोर्टों ने संकेत दिया कि हमले का लक्ष्य चबाड हाउस था। जिसमें एक कोषेर रेस्तरां भी शामिल है और अन्य धार्मिक सेवाओं की मेजबानी भी करता है। उल्लेखनीय है कि मुंबई में 26ध्11 के हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारतीय महानगर के चबाड हाउस को निशाना बनाया था।

ग्रीक पुलिस ने कहा कि संदिग्धों ने अपना लक्ष्य चुना लिया था और हमले की अंतिम तैयारी कर रहे थे। ग्रीक पुलिस ने कहा कि उनका उद्देश्य न केवल निर्दोष नागरिकों की जान लेना था। बल्कि सार्वजनिक संस्थानों को नुकसान पहुंचाते हुए और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को खतरे में डालते हुए देश में सुरक्षा की भावना को कम करना था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बंद होंगे यूपी के मदरसे, हाईकोर्ट ने दिया ऐसा आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ एक फैसले ने उत्तर...

रामपुर सीट पर भी सस्पेंस, क्या अखिलेश खुद उतरेंगे मैदान में

उत्तर प्रदेश में कई ऐसी सीटें हैं जिन्हें VIP...

वरुण पर क्या मास्टरस्ट्रोक आना बाकी है?

अमित बिश्नोईवरुण गाँधी अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, ऐसा मैं...