संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से में बुधवार को अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वो प्रधानमंत्री का विरोध करते करते अब विदेश में देश का विरोध करने लगे हैं. स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत की यूनिवर्सिटीज में कांग्रेस नेता को कोई जगह नही मिली तो लंदन कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी पहुँच गए. लंदन में उनका भाषण झूठ की नींव पर आधारित था.
‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ के नारे का किया था समर्थन
स्मृति ईरानी पर राहुल गाँधी को घेरते हुए कहा कि 2016 में उन्होंने दिल्ली के विश्वविद्यालय में जाकर ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ के नारे का समर्थन किया था। यही सज्जन भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कह रहे थे कि भारत में सबकुछ ठीक है. स्मृति ईरानी ने पूछा कि इसमें झूठ कौन सा है? कांग्रेस नेता ने भारत की शीर्ष अदालत, चुनाव आयोग जैसे संस्थानों पर हमला किया। राहुल गांधी ने ब्रिटेन में जो कहा उसके लिए देश उनसे माफी की मांग करता है।
देश राहुल से माफ़ी की मांग करता है
स्मृति ईरानी ने कहा, “प्रत्येक भारतीय नागरिक भारतीय संसद से माफी की मांग करता है। स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी कि लोकसभा में गैरहाजरी पर पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह शर्मनाक है कि कांग्रेस नेता भारत के खिलाफ अपने बयान के लिए सदन में माफी मांगने के बजाय सदन से अनुपस्थित हैं। बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने लंदन में अपने भाषण में आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं, लोगों की आवाज़ को दबाया जा रहा है, संसद में विपक्षी नेतों को बोलने नहीं दिया जाता, उनके माइक बंद कर दिए जाते हैं. संवैधानिक संस्थाओं और भाजपा और आरएसएस का कब्ज़ा हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल ने आरएसएस की तुलना आतंकी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से की.