ICC की टेक्नीकल टीम ने एकबार फिर भारतीय टीम के साथ धोखा किया। दोपहर में टीम इंडिया को टेस्ट में नंबर एक बनाने वाली ICC ने कुछ ही घंटों में भारत को फिर से दूसरे स्थान पर धकेल दिया। दरअसल दोपहर जब यह खबर आयी कि ICC की अपडेट रैंकिंग में भारत नंबर एक पर पहुँच गयी है. भारत के रैंकिंग अंक 115 और ऑस्ट्रेलिया के 111 दिखाए जा रहे थे लेकिन अब पता चला कि टेक्निकल टीम की गलती की वजह से ऐसा हुआ. ऑस्ट्रेलिया 126 रेटिंग पॉइंट्स के साथ अब भी नंबर एक पर मौजूद है. पिछले महीने भी ICC ने भारत के साथ ऐसा ही मज़ाक किया था जब कुछ घंटों के लिए टीम इंडिया नंबर एक पर दिखने लगी थी, तब भी टेक्निकल टीम की गलती बताया गया था.
बार बार गलती कर रही है ICC
बता दें कि जैसे ही ICC में भारत को नंबर एक पर देखा गया, पूरे देश में ख़ुशी की लहर दौड़ कि टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुँचने वाली इतिहास की पहली टीम बन गयी है. मीडिया में यह खबर ज़बरदस्त सुर्खी बटोर रही थी लेकिन यह खुशियां चंद घंटों में काफूर हो गयी और टीम इंडिया को यह मुकाम हासिल करने के लिए अब थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा। ICC को अपनी टेक्निकल टीम को सुधारना होगा। इस तरह की गलतियां बार बार करना उसकी साख पर बट्टा ही लगाएंगी, दूसरी बात यह कि क्रिकेट फैंस के इमोशंस को भी हर्ट करता है.
टॉप पर पहुंचेगी टीम इंडिया
खैर कोई बात नहीं, भारतीय टीम को इस मुकाम पर पहुँचने के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच और खेलने हैं और टीम इंडिया के जो तेवर हैं साथ ऑस्ट्रेलियन टीम में जिस तरह की निराशा दिख रही है, उम्मीद है कि टीम इंडिया जल्द ही यह ऐतिहासिक कारनामा अंजाम देगी। ICC ने जो गलती की है उसे सही साबित करेगी।