depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

बारिश की भेंट चढ़ा WTC फाइनल का पहला दिन

फीचर्डबारिश की भेंट चढ़ा WTC फाइनल का पहला दिन

Date:


बारिश की भेंट चढ़ा WTC फाइनल का पहला दिन

सॉउथम्पटन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंंपियनशिप फाइनल के तहत साउथंप्टन में सुबह से ही नियमित अंतराल पर हो रही बारिश के कारण शुक्रवार के पूरे दिन के खेल पर पानी फिर गया! आखिरी बार भारतीय समयानुसार बारिश रुकने पर 7:30 बजे अंपायरों ने मैदान का मुआयना करने के बाद दिन का बाकी खेल रद्द करने का फैसला किया. मुयाने से पहले दो सेशन मतलब 60 ओवरों के खेल पर पहले ही पूरी तरह से पानी फिर चुका था. ऐसे में बारिश थमने के बाद एक हल्की सी उम्मीद यह थी कि किसी तरह आखिरी सेशन के कुछ ओवरों और अतिरिक्त घंटे का खेल हो जाए, लेकिन मुआयने के बाद मैदानी अंपायरों ने पाया कि अगले कुछ घंटे के भीतर भी मैदान को खेलने लायक बना पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है.

इसके बाद दोनों अंपायरों ने अपने फैसले को मैच रैफरी को सूचित कर दिया और दिन के खेल को रद्द करने का ऐलान कर दिया. इसी के साथ ही वे प्रशंसक भी पूरी तरह से मायसू हो गए, जो सोचे बैठे थे कि उन्हें किसी तरह 15-20 ओवरों का खेल देखने को मिल सकता है. बहरहाल शनिवार को भारतीय समयानुसार तीन बजे खेल शुरू होगा और टॉस भी 2:30 बजे होगा. ऐसे में प्रशंसक बस दुआ करें कि आगे कोई बारिश खलल न डाले. अगर ऐसा होता है, तो पहले दिन का बर्बाद हुआ खेल 23 जून को रिजर्व-डे में समायोजित कर लिया जाएगा.

इससे पहले भारतीय समयानुसार बारिश करीब 4:46 मिनट पर रुकी जरूर, लेकिन यह रुकावट तकरीबन आठ मिनट ही रही और फिर से झमाझम बारिश शुरू हो गयी और इसकी गति देखकर ऐसा लगता है कि आज बमुश्किल ही खेल हो सके. इससे पहले बीसीसीआई ने ट्वीट करते पहले सेशन का खेल रद्द होन को लेकर सूचित किया था. बता दें कि 23 जून का दिन आईसीसी ने रिजर्व-डे के तौर पर रखा है. जितना भी खेल बर्बाद होता है, वह 23 जून को खेला जाएगा. ऐसे में प्रशंसकों के लिए थोड़ी राहत है, लेकिन इस राहत का रिश्ता भी बारिश से ही है कि अगले चार दिन तक इंद्र द्रेवता कितने शांत रहते हैं!

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अब बायजू के सीईओ अर्जुन मोहन का इस्तीफ़ा

सात महीने पहले एडटेक फर्म बायजू के सीईओ बनाए...

छत्तीसगढ़ में बड़ी मुठभेड़, 29 नक्सली ढेर

लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के बीच छत्तीसगढ़ के कांकेर...

लाहौर जेल में सरबजीत का कत्ल करने वाले माफिया डॉन की हत्या

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह...

प्रधानमंत्री ने असम के चुनावी दौरे को राम रंग में रंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के चुनावी दौरे पर...