नई दिल्ली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में रौनक लौटी। आज मंगलवार को शेयर बाजार बंदी के समय 600 अंक की बढ़त लिए हुए था। शेयर बाजार की बढ़त में आज बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर शेयरों में मजबूती दिखाई दी। निफ्टी में जिन शेयरों में सबसे अधिक बढ़त दिखी उनमें यूपीएल और आईटीसी शेयर मुख्य रहे।
बीते दो दिनों की गिरावट के बाद तेजी
आज मंगलवार को शेयर बाजार में मजबूती दिखी। मंगलवार के कारोबारी समय के बाद सेंसेक्स 600.42 अंकों की बढ़त के साथ 61,032.26 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 158.95 अंकों की बढ़त के साथ 17929.85 अंक पर बंद हुआ।
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन में बाजार की बढ़त में आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में आज मजबूती दिखाई दी।
निफ्टी के जिन शेयरों में सबसे अधिक तेजी दिखी उनमें यूपीएल और आईटीसी के शेयर थे। दोनों शेयरों में तीन-तीन प्रतिशत की मजबूती आई है। वहीं अपोलो अस्पताल और आयशर मोटर्स के शेयरों में दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। माना जा रहा है कि कल बुधवार को बाजार मजबूती के साथ खुलेगा।