depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

नदियों में तैरते शवों पर मानवाधिकार आयोग का केंद्र, यूपी और बिहार सरकार को नोटिस

फीचर्डनदियों में तैरते शवों पर मानवाधिकार आयोग का केंद्र, यूपी और बिहार...

Date:


नदियों में तैरते शवों पर मानवाधिकार आयोग का केंद्र, यूपी और बिहार सरकार को नोटिस

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच पिछले कई दिनों से नदियों में मिल रहे शवों के मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। एनएचआरसी ने मामले में केंद्र, यूपी और बिहार की सरकारों को नोटिस जारी कर चार हफ्तों में एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) मांगी है। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले लोगों के मुताबिक नरही इलाके के उजियार, कुल्हड़िया और भरौली घाट पर कम से कम 52 लाशें बहती हुई दिखाई दी हैं।

दिशा निर्देशों का उल्लंघन
आयोग ने नोटिस में कहा है कि प्रशासनिक अधिकारी जनता को जागरूक करने और गंगा नदी में अधजली या बिना जली लाशों को बहाने से रोकने में नाकाम रहे हैं। पवित्र नदी गंगा में शवों को बहाना साफ तौर पर जल शक्ति मंत्रालय के स्वच्छ गंगा अभियान के तहत जारी किए दिशा निर्देशों का उल्लंघन है।

11 मई को हुई थी शिकायत
आयोग में 11 मई को यह शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता ने कहा है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में आशंका जाहिर की गई है कि नदी में बहाए जा रहे शव कोरोना संक्रमितों के हो सकते हैं। ऐसे में शवों को इस तरह बहाना उन लोगों के लिए गंभीर हो सकता है जो अपनी रोजमर्रा के जीवन में नदी पर निर्भर है।

मृत व्यक्ति के मानवाधिकारों का हनन
शिकायतकर्ता ने कहा है कि अगर ये शव कोरोना संक्रमितों के नहीं भी हैं तो भी इस तरह नदी में लाशें बहाना समाज के लिए शर्मिंदा करने वाला कृत्य है क्योंकि यह मृत व्यक्ति के मानवाधिकारों का भी हनन है। शिकायतकर्ता ने आयोग से मामले मे हस्तक्षेप की मांग की है और उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। बता दें कि बिहार और गाजीपुर में गंगा में शवों के तैरते पाए जाने पर लोगों में हडकंप मच गया था। बिहार प्रशासन ने शवों को यूपी का बताया था तथा नदी किनारों पर गश्त बढा दी थी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भारत का CAD घटकर 10.5 बिलियन डॉलर हो गया

वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में भारत का...

मेरठ की नई पहचान बनेंगे गोविल?

अमित बिश्नोई मेरठ से भाजपा के उम्मीदवार अरुण गोविल ने...

फिर राजनीति करेंगे एक्टर गोविंदा, शिवसेना शिंदे गुट में हुए शामिल

2004 में राजनीती में कदम रखने वाले बॉलीवुड एक्टर...

अमेठी-रायबरेली पर सस्पेंस, कांग्रेस के 9 उम्मीदवार घोषित

आखिरकार कांग्रेस ने कल रात उत्तर प्रदेश की 17...