depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

KKR ने नितीश राणा को बनाया नया कप्तान

फीचर्डKKR ने नितीश राणा को बनाया नया कप्तान

Date:

पीठ की चोट के चलते श्रेयस अय्यर के आईपीएल से बाहर होने के बाद दो बार की चैंपियन केकेआर ने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ नितीश राणा को अपना नया कप्तान चुना है। फ्रैंचाइज़ी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी. वहीँ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ इस आईपीएल में एक नयी भूमिका में नज़र आएंगे। इसबार वो एक खिलाडी के रूप में नहीं बल्कि एक कमेंटेटर के रूप में दिखाई देंगे। स्मिथ ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर इस बात की जानकारी दी.

नितीश का कड़ा इम्तेहान

श्रेयस अय्यर की चोट कोलकाता की टीम के बहुत बड़ा सेट बैक माना जा रहा है. गौतम गंभीर के बाद कप्तानी को लेकर केकेआर ने अब तक जितने भी प्रयोग किये वो उसके लिए एक तरह से असफल प्रयोग साबित हुए है. इंग्लैंड टीम के उस समय के कप्तान मॉर्गेन हों या दिनेश कार्तिक या फिर ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस, सब एक से बढ़कर एक नाकाम कप्तान साबित हुए. इसके बाद केकेआर ने श्रेयर अय्यर को भारी भरकम रकम देकर एक प्लेयर से ज़्यादा एक कप्तान के रूप में खरीदा। श्रेयस का पहला सीज़न अगर अच्छा नहीं तो बहुत बुरा भी नहीं कहा जायेगा। लेकिन इसबार श्रेयस की चोट ने केकेआर की योजनाओं को बड़ा झटका दिया। मजबूरन फ्रैंचाइज़ी को नितीश राणा को कप्तान घोषित करना पड़ा क्योंकि और कोई बड़ा खिलाडी इसके लिए तैयार नहीं था. अब देखना ये है कि नितीश राणा एक बल्लेबाज़ के अलावा एक कप्तान के रूप में कितना सफल होंगे.

स्मिथ बने कमेंटेटर

वहीँ आईपीएल के लिए एक बड़ी खबर ये है कि कभी आईपीएल का मज़बूत हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने इसबार किसी फ्रैंचाइज़ी से नहीं बल्कि हॉटस्टार के साथ उनकी कमेंट्री टीम में दिखाई देंगे। स्टीव स्मिथ ने हॉटस्टार को एक जुनूनी टीम बताते हुए कहा कि वो उससे जुड़ रहे हैं. स्टीव स्मिथ दिल्ली कैपिटल्स टीम का पिछली बार हिस्सा थे. कहा जा रहा है कि स्मिथ एशेज की तैयारियों को देखते हुए किसी फ्रैंचाइज़ी से नहीं जुड़े हैं.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

इंजीनियरिंग के लिए कर रहे बेस्ट कॉलेज की तलाश तो ये लिस्ट ज़रूर देखे

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी की नेशनल इंस्टीट्यूशनल की...

RBI Report: नकली नोटों ने बढ़ाई RBI की चिंता, 20 और 500 के नकली नोट बढ़े

RBI Report भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी वार्षिक...