depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

कंगारुओं ने रोका घरेलु ज़मीन पर भारत का विजय रथ

फीचर्डकंगारुओं ने रोका घरेलु ज़मीन पर भारत का विजय रथ

Date:

आखिरकार घरेलू ज़मीन पर भारत की द्विपक्षीय श्रंखलाओं की जीत का सिलसिला ख़त्म हुआ. और यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आज चेन्नई में 21 रनों से जीत हासिल कर दिखाया। भारत पिछली आठ द्विपक्षीय श्रंखलाओं में अपराजित थी, वहीँ 2019 के बाद से खेल के तीनों फॉर्मेट में भारत की अपनी ज़मीन पर द्विपक्षीय सीरीज़ में पहली हार है. ऑस्ट्रेलिया यह श्रंखला 2-1 के अंतर से जीती। पहला एकदिवसीय हारने के बाद कंगारुओं ने ज़बरदस्त वापसी की और दूसरे मैच में भारत को 10 विकेट से शर्मनाक शिकस्त दी और आज 21 रनों के अंतर से हराया।

एडम ज़म्पा रहे हीरो

भारत की विश्वविख्यात बैटिंग लाइनअप एडम ज़म्पा और एश्टन एगर के आगे बेबस दिखी । दोनों ही गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी की और आँख जमा चुके भारतीय बल्लेबाज़ों को आउट करते गए. आज मैच का हाईलाइट पॉइंट सूर्यकुमार यादव का लगातार तीसरा गोल्डन डक रहा यानि पहली ही गेंद पर आउट हुए. पिछले दो मैचों में सूर्य के बचाव में कोच द्रविड़ समेत कई पूर्व खिलाडियों ने कहा कि स्टार्क की वो दोनों गेंदे unplayable थीं जिनपर कोई भी आउट हो जाता लेकिन पता नहीं ये लोग SKY के बचाव में अब क्या कहेंगे। आज तो उन्हें एश्टन एगर ने एक सीधी गेंद पर बोल्ड कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी में एक भी पचासा नहीं

ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49 ओवर में 269 रन बनाकर आउट हो गयी. स्मिथ के शून्य के अलावा सभी बल्लेबाज़ निगाहें जमाकर और रन बनाकर बड़ी पारी खेले बिना आउट होते गए. इसका अंदाज़ा यूँ लगता है कि 250 से ज़्यादा के स्कोर में एक भी फिफ्टी नहीं बनी. सबसे ज़्यादा स्कोर इन्फॉर्म बल्लेबाज़ मिचेल मार्श ने बनाया। मार्श ने 47 रन बनाये। भारत के लिए कुलदीप और हार्दिक पंड्या ने तीन तीन और सिराज व अक्षर ने दो दो विकेट हासिल किये.

सूर्यकुमार का तीसरा गोल्डन डक

जवाब में भारत ने एक मज़बूत शुरुआत की और कप्तान रोहित शर्मा व शुभमण गिल ने 65 रनों की साझेदारी की. शुभमण गिल ने 37 और रोहित ने 31 रन बनाये। इसके बाद विराट कोहली और के एल राहुल के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. 146 के स्कोर पर राहुल ज़म्पा की गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अक्षर रन आउट हो गए और फिर एगर ने एक ही ओवर में विराट कोहली और सूर्यकुमार को लगातार दो गेंदों में आउट कर भारत को डबल झटका दिया। यहाँ से हार्दिक और जडेजा से उम्मीदें बंधी। हार्दिक जो काफी अच्छा खेल रहे थे एक लापरवाही भरे शॉट से आउट हो गए, जडेजा भी कुछ इसी तरह आउट हुए. शामी ने स्टोइनिस की दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर कुछ उम्मीद बंधाई मगर उसी ओवर में वो बोल्ड हो गए, आखरी विकेट कुलदीप के रूप में रन आउट हो गया और भारत की घर में जीत का सिलसिला भी थम गया.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सात चरणों में चुनाव, 19 अप्रैल को पहला दौर, काउंटिंग 4 जून को

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पिछली बार की...

तो अब घुसपैठियों को नौकरियां देगी भाजपा सरकार, केजरीवाल का पलटवार

नागरिकता संशोधन कानून लाने की दलीलों को रखते हुए...

आंध्रा में पीएम मोदी बोले, देश कह रहा है 4 जून को 400 पार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के...

यूपी, बिहार, बंगाल: चुनाव शेड्यूल पर उठते सवाल

अमित बिश्नोईचुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के पूरे...