नई दिल्ली। Bajaj Mall Summer Sale में इस बार अपने घर एसी लगवाकर ठंडी का आनंद लीजिए। Bajaj Mall Summer Sale में एसी की खरीद पर पांच हजार रुपए तक का कैश बैक आफर मिल रहा है। इस गर्मी में अगर भीषण चिलचिलाती गर्मी से राहत पाना चाहते हैं तो घर पर ले आए Bajaj Mall Summer Sale से एक एसी।
गर्मी में घर के लिए AC खरीदने का सपना Bajaj Summer Sale से पूरा कर सकते हैं। Bajaj Mall Summer Sale ने इस बार गर्मी में गर्मी में एसी खरीदने का बेहतर मौका लोगों को दिया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बजाज मॉल पर चल रही समर सेल से एसी खरीदकर लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। यहां पर एसी की खरीद पर 5 हजार रुपये का कैशबैक मिल रहा है।
इसके अलावा Bajaj Mall Summer Sale से और भी ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. बजाज मॉल में LG, Hitachi, Havells, Panasonic, Lloyd, Godrej, Haier, Daikin जैसी टॉप ब्रांड कंपनियों के एसी मिल रहे हैं। यहां कुछ एसी पर मिल रहा ईएमआई ऑप्शन और वारंटी की पूरी डिटेल्स दी जा रही है।
एसी पर भारी डिस्काउंट का लाभ
LG 1.5 Ton Inverter Split AC RS-Q19BNZE
कम से कम 1,999 रुपये की ईएमआई पर मिल रहा है। इसमें 5 स्टार एनर्जी रेटिंग है। इसमें लो नॉयस ऑपरेशन मिलता है यानी ये एसी कम शोर करता है। यूनिट पर आपको 1 साल की मैन्युफाक्चर वारंटी है।
Lloyd 1.5 Ton Inverter Split AC GLS18I5FWCEL
ऐसी को कम से कम 2,023 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। बिजली की बचत करने के मामले मे इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस पर 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी मिल रही है।
Haier 1.5 Ton Split AC HSU19E-TXW5BE-INV
यह एसी कम से कम 1,994 रुपये की ईएमआई पर ले सकते हैं। बिजल की बचत के मामले में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस पर 5 साल की प्रोडक्ट रंटी और 12 साल की कंप्रेसर की वारंटी है।
Symphony 75 L Desert Air Cooler Grey (Sumo 75 XL)
इसको 1,938 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। 75 लीटर टैंक कैपेसिटी के साथ ये एसी है। इसके अलावा एसी की एक साल की वारंटी मिल रही है। इसके अलावा भी Bajaj Summer Sale में बहुत कुछ खरीदकर आप अपने रुपये की बचत कर सकते हैं।