Jasprit Bumrah: India Cricket Team के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बने हैं। बुमराह ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके बेटे का नाम अंगद जसप्रीत बुमराह है। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिता बने हैं। उनकी पत्नी संजना गणेशन ने बेबी बॉय यानी बेटे को जन्म दिया। बुमराह ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए जानकारी दी है। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ने बेटे का नाम भी बताया है। जसप्रीत ने अपने बेटे का नाम अंगद जसप्रीत बुमराह रखा है।
डिलीवरी के दौरान पत्नी के साथ रहने के लिए लौटे बुमराह
इससे पहले Jasprit Bumrah श्रीलंका में हो रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से रविवार की शाम वापस भारत लौटे थे। वह अपने बच्चे के जन्म के दौरान पत्नी के साथ रहने के लिए भारत लौटकर आए थे। बुमराह नेपाल के खिलाफ आज होने वाला क्रिकेट मुकाबला नहीं खेलेंगे। जसप्रीत बुमरा सीधा सुपर 4 राउंड का हिस्सा बनेंगे।
बुमराह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट किया कि हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया। हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक भरा है। आज सुबह हमने अपने बेटे अंगद जसप्रित बुमराह का दुनिया में स्वागत किया है। हम बहुत खुश हैं और जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ लेकर आएगा उसके लिए बहुत उत्सुक हैं। बता दें कि भारतीय गेंदबाज की रीढ़ माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह की हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में टीम की कप्तानी के साथ शानदार गेंदबाजी की।
Jasprit Bumrah का फिट रहना जरूरी
बुमराह का फिट रहना भारतीय टीम के लिए जरूरी है। उनका फिट होना बहुत अहम माना जा रहा है। विश्व कप की तैयारी से बुमराह का भारतीय टीम में होना बहुत जरूरी है। एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।