depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

यूरो 2020 के सेमीफाइनल की लाइनअप फाइनल, इन टीमों में होगी भिड़ंत

स्पोर्ट्सयूरो 2020 के सेमीफाइनल की लाइनअप फाइनल, इन टीमों में होगी भिड़ंत

Date:


यूरो 2020 के सेमीफाइनल की लाइनअप फाइनल, इन टीमों में होगी भिड़ंत

यूरो 2020 अपने मुकाम तक पहुंचने के बेहद करीब है. शनिवार 3 जून की रात दो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के नतीजों के साथ ही अगले दौर में होने वाली टक्कर की तस्वीर भी साफ हो गई. 24 टीमों से शुरू हुआ टूर्नामेंट अब सिर्फ 4 टीमों तक रह गया है. यूरो 2020 के क्वार्टर फाइनल में इटली और स्पेन की जीत के बाद डेनमार्क और इंग्लैंड ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई. अब इन चारों टीमों की टक्कर के बाद अंतिम दो टीमों का पता चलेगा, जिनके बीच खिताब के लिए आखिरी जंग होगी.

11 जुलाई से शुरू हुए यूरो 2020 के नॉकआउट राउंड में हुए उलटफेरों के कारण कई बड़े दावेदार बाहर हो गए. विश्व चैंपियन फ्रांस और मौजूदा यूरोपियन चैंपियन पुर्तगाल तो अंतिम-16 में ही बाहर हो गए थे. वहीं, विश्व की नंबर एक टीम बेल्जियम क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी और एक बार फिर मजबूत दावेदार होते हुए खिताब से महरूम रह गई. वहीं सबको चौंकाते हुए डेनमार्क जैसी टीम सेमीफाइनल तक पहुंच गई है, जिस पर शायद ही किसी ने दांव लगाया था. ऐसे में अब सेमीफाइनल की टक्कर रोमांचक हो चुकी है.

अंतिम-8 टीमों के बीच खेले गए चार मैचों में पहली टक्कर स्विट्जरलैंड और स्पेन की थी. फ्रांस को चौंकाने वाले स्विस टीम ने इस बार भी बड़ा उलटफेर लगभग कर ही दिया था, लेकिन पेनल्टी शूटआउट में हुई गलती के कारण टीम इतिहास रचने से चूक गई. स्पेन ने 3-1 से शूटआउट जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया. वहीं अंतिम-8 की सबसे तगड़ी टक्कर थी बेल्जियम और इटली के बीच. दोनों टीमों को प्रदर्शन शानदार रहा था और खिताबी दावेदार भी थीं. लेकिन आगे सिर्फ एक को ही बढ़ना था और रोमांचक टक्कर में इटली ने 2-1 से मुकाबला जीता.

शनिवार को हुए तीसरे और चौथे क्वार्टर फाइनल में मुकाबला काफी हद तक एकतरफा रहा. डेनमार्क ने चेक रिपब्लिक को 2-1 से शिकस्त दी और 1992 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में कदम रखा. वहीं 1966 के बाद पहली बार किसी खिताब की तलाश में आगे बढ़ रही इंग्लैंड की टीम ने अपने दावे को और मजबूत किया और युक्रेन को आसानी से 4-0 से धोकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

फ्लेमिंग को कोच बनाने के लिए BCCI ने धोनी से मदद मांगी

टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में राहुल...

खड़गे ने अधीर रंजन को दिखाई उनकी औकात

महाराष्ट्र में आज शाम महाविकास अघाड़ी की चुनावी रैली...

ऊपर जाऊं या नीचे, तय नहीं कर पा रहा है शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाज़ार में चुनावी नतीजों को लेकर असमंजस...

कोलकाता में अधीर रंजन के समर्थकों ने खड़गे के पोस्टर स्याही पोती

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का महाराष्ट्र की एक प्रेस...