बॉलीवुड की बड़बोली और विवादित बयानों के लिए महशूर कंगना रनौत जो हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की सांसद भी हैं का फ़िल्मी कैरियर लगातार डांवाडोल हो रह है, पिछली तीन लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद कंगना रनौत की 17 जनवरी को रिलीज़ हुई फिल्म ‘एमरजेंसी’ इसी कड़ी की एक और फिल्म बनने की तैयारी कर रही है क्योंकि कल ओपनिंग डे की कमाई के जो आंकड़े आये हैं वो तो यही कहानी बयान कर रहे हैं. कमाई के जो आंकड़े सामने आये हैं उनके मुताबिक इमरजेंसी ने पहले दिन सिर्फ 2.35 करोड़ की कमाई की है, हालाँकि अभी यह अधिकारिक आंकड़ा नहीं है.
इससे पहले कंगना की फिल्म ‘तेजस’ , ‘धाकड़’ और ‘थलाइवी’ कमाई के मामले में फ्लॉप साबित हुई थीं जिसमें धाकड़ तो सुपर फ्लॉप रही थी. एक कामयाब फिल्म के लिए कंगना ने 1975 में राजनीतिक उथल पुथल मचाने वाले सब्जेक्ट ‘ इमरजेंसी’ को चुना ताकि इस विवादित विषय के शहर उनके डूबते कैरियर को सहारा मिल सके. मगर पहले दिन की कमाई देखते हुए ऐसा होता नज़र नहीं आ रहा है, अब देखना होगा कि वीक एंड पर फिल्म क्या कमाई करती है. कंगना की इस फिल्म को ज़्यादा स्क्रीन्स भी नहीं मिली हैं जिसपर भाजपा सांसद ने नाराज़गी भी जताई है और इसे भेदभाव वाली हरकत बताया है.
फिल्म को पहले दिन पंजाब में विरोध का भी सामना करना पड़ा, हालाँकि फिल्म से कई विवादित दृश्य हटा दिए गए हैं फिर भी अमृतसर में SGPC के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के शोज को चलने नहीं दिया. कंगना की इस फिल्म इंदिरा गाँधी का मुख्य किरदार उन्होंने ही निभाया है, फिल्म का डायरेक्शन भी कंगना ने ही किया है. जयप्रकाश नारायण के किरदार में अनुपम खेर मौजूद हैं, वहीँ श्रेयस तलपड़े ने अटल बिहारी वाजपेयी और मिलिंद सोमनने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाई है. चूँकि यह एक राजनीतिक विषय पर फिल्म है जिसे कांग्रेस विरोधी भी कहा जा सकता है, इस तरह की पिछले दिनों जितनी भी फिल्में आयी हैं उनमें अनुपम खेर की मौजूदगी अनिवार्य होती है, फिर वो चाहे कश्मीर फाइल्स हो, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म ‘दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ हो या फिर ‘इमरजेंसी।