भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर इन दिनों महाराष्ट्र में मौजूद राहुल गाँधी ने इलेक्टोरल बांड पर सामने आयी जानकारियों के बाद बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये प्रधानमंत्री मोदी के संरक्षण में दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्कैम है. राहुल गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाई गई इलेक्ट्रोरल बॉण्ड स्कीम दुनिया का सबसे बड़ा एक्सटॉर्शन रैकेट है। ठाणे में एक हंगामी प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गाँधी ने आरोप लगाया कि इलेक्टोरल बांड योजना के माध्यम से एकत्र किए गए धन का इस्तेमाल राजनीतिक दलों को तोड़ने और विपक्ष की सरकारों को गिराने के लिए किया गया था। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद इलेक्टोरल बांड से जुड़े आधे अधूरे आंकड़े चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किये थे.
चुनाव आयोग ने आज फिर SBI को फटकार लगाई और पूरी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा जिसमें इलेक्टोरल बांड का यूनिक नंबर भी शामिल है जिससे ये पता चलेगा कि किस कंपनी का इलेक्टोरल बांड किस राजनीतिक दल ने भुनाया। राहुल गांधी ने कहा कि चुनावी बॉन्ड देश का सबसे बड़ा जबरन वसूली रैकेट है. उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी इन्वेस्टीगेशन नहीं एक्सटॉरशन (जबरन वसूली) करते हैं. इनकी रेड के कम्पनियाँ इन्हें सैकड़ों करोड़ का चंदा देते हैं और बाद में बीजेपी इस चुनावी चंदे से मिले पैसे से पार्टियों को तोड़ती है और चुनी हुई सरकारों को गिराती है. राहुल गाँधी ने कहा कि खुलेआम ये राष्ट्र विरोधी गतिविधि हो रही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में MVA सरकार गिराने में इसी पैसे का इस्तेमाल हुआ, शिवसेना और एनसीपी को तोड़ने के लिए इसी पैसे का इस्तेमाल हुआ लेकिन इस चुनाव में महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन सबसे ज़्यादा सीटें जीतने जा रही है.
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने पूरे पॉलिटिकल सिस्टम को कैप्चर कर लिया है. सीबीआई ED और इनकम टैक्स जैसी एजेंसिया्ं अब जांच नहीं, जबरन वसूली कर रही हैं. राहुल ने गाँधी ने कहा अब सारी सच्चाई सामने है कि कॉन्ट्रैक्ट देने से पहले इलेक्टोरल बांड दिए गए हैं, रेड के बाद इलेक्टोरल बांड दिए गए हैं. राहुल ने कहा इससे बड़ा भ्रष्टाचार कोई हो ही नहीं सकता। राहुल गाँधी ने कहा कि कभी न कभी तो भाजपा सरकार को जाना है और तब एक बड़ी कार्रवाई होगी और इतनी सख्त कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर कोई ये सब करने की सोचेगा भी नहीं.