depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

ECI: आयोग ने जारी की चुनाव चिंहों की सूची, खिड़की और बेबी वॉकर होंगे निर्दलियों के चुनाव चिंह

नेशनलECI: आयोग ने जारी की चुनाव चिंहों की सूची, खिड़की और बेबी...

Date:

ECI: निर्वाचन आयोग ने चुनावों में उम्मीदवारों के लिए नए चुनाव चिंन्हों की सूची जारी की है। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूची के मुताबिक अब निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए कुछ नए चुनाव चिंह जारी किए गए हैं। बता दें निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव चिंह सूची के मुताबिक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीति दल और राज्य स्तरीय दल अपने चुनाव चिंह पर विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ते हैं। वहीं निर्दलीय और गैर-मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूची में से प्रतीकों का चयन करना होता है।

आने वाले दिनों में अब निर्दलीय और गैर मान्यताप्राप्त दलों के उम्मीदवारों के लिए निर्वाचन आयोग ने बेबी वॉकर, बेंत, गुब्बारा, एयर कंडीशनर और चूड़ियां जैसे चुनाव चिंह जारी किए है। यानी गैर मान्यता प्राप्त दल और निर्दलीय इन चुनाव चिंहों पर वोट मांगेगे। दरअसल, निर्वाचन आयोग ने हाल में 193 मुक्त चुनाव निशानों की सूची जारी की है। जिसमें ऐसे चुनाव चिंहों को भी उसमें शामिल किया गया है।

निर्वाचन आयोग ने 15 मई को जारी की सूची

निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिंहों की नई सूची 15 मई को जारी की है। जिसके मुताबिक निर्दलीय और गैर मान्यताप्राप्त दलों के उम्मीदवार जारी की गई मुक्त चुनाव निशानों की नई सूची से अपने चुनाव निशान चुन सकेंगे। इन मुक्त चुनाव निशानों में सीटी, व्हील बैरो, खिड़की, ऊन और सुई, बेबी वॉकर, बेंत, गुब्बारा, एयर कंडीशनर, तरबूज, चूड़ियाँ, बटुआ, अखरोट, वैक्यूम क्लीनर, तुरही और वायलिन आदि शामिल हैं।

राष्ट्रीय और राज्य दल अपने चुनाव निशान पर लड़ते हैं चुनाव

मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल और राज्य स्तरीय दल अपने सिंबल पर विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ते हैं। जबकि निर्दलीय और गैर-मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों को समय-समय पर चुनाव आयोग द्वारा जारी सूची में से चुनाव चिंह का चयन करना होता है।

आने वाले दिनों में इन राज्यों में होगा चुनाव

दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। जिसके बाद अब साल 2023 के आखिर में छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में चुनाव होना हैं। इन राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल इस साल दिसंबर और जनवरी 2024 के बीच समाप्त हो रहा है।

इन राज्यों में खत्म होगा विधानसभा का कार्यकाल

मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है। छत्तीसगढ़ और मप्र विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः तीन जनवरी और छह जनवरी 2024 को समाप्त होगा। इसी के साथ तेलंगाना और राजस्थान विधानसभाओं का कार्यकाल 16 जनवरी और 14 जनवरी को खत्म होगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

घबराहट में निवेशक, लगातार छठे दिन भारी गिरावट

निफ्टी, सेंसेक्स में गिरावट का सिलसिला छठे सत्र तक...

यूपी में ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर में 10 मजदूरों की मौत

गुरुवार देर रात प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर स्थित कटका गांव...

एग्जिट पोल्स: हरियाणा में कांग्रेस की लहर, J&K में भाजपा की उम्मीदों को झटका

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न होते ही...

बंटोगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे, पुणे में बोले पीएम मोदी

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा के विधानसभा के चुनाव के...