यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में दिन दहाड़े घर में घुसकर ट्रिपल मर्डर अंजाम देने वाले 70 वर्षीय सफ़ेद दाढ़ी वाले दबंग लल्लन खां आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए वहीँ उनका लड़का फ़राज़ खां अभी फरार बताया जा रहा है. लल्लन खान और उनके बेटे ने 15 साल के मासूम बच्चे समेत 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, ये तीनों लल्लन खान के पट्टीदार थे और उनसे ज़मीनी विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि ये वारदात उसने अधिकारियों की मौजूदगी में दी जो विवादित ज़मीन की पैमाइश के लिए वहां पर मौजूद थे जहाँ पर बहस इतनी बढ़ी कि लल्लन खान ने राइफल से कई फायर झोंक दिए जिसमें तीन मौतें हो गयी.
बताया जा रहा है कि लल्लन खान ने ये तीनों मर्डर तीन बीघा ज़मीन के लिए किये। वो सरेंडर करने के फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। लल्लन खान की पुलिस थानों में एक लम्बी हिस्ट्रीशीट है. उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं, इलाके में वो घोड़े से चलता था और खुद को गब्बर सिंह कहलाना पसंद करता था. अब उम्र के इस पड़ाव में भी उसने अपना पुराना रूप दिखाया और तीन लोगों की हत्या कर दी. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल है जिसमें लल्लन खा गोली चलाता हुआ नज़र आता है, उसकी गोली से एक शख्स वहीँ पर ढेर हो जाता है, उसके बाद उसका बेटा फ़राज़ लल्लन खान से राइफल लेकर घर के अंदर फायरिंग करता है.
ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी लल्लन खान के खिलाफ पुलिस में दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. 1980 के दशक में इलाके में उसका बड़ा दबदबा था. 1985 में एक दबिश के दौरान उसके घर कई हथियार बरामद हुए थे जिनमें ज़्यादातर अवैध थे. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि दर्जनों आपराधिक मुकदमे होने के बावजूद लल्लन खान का लाइसेंस कैसे बना और लगातार उसका नवीनीकरण कैसे हो रहा था. फिलहाल इलाके में तनाव है और पुलिस की भारी मौजूदगी है.