इस समय लगभग सभी बोर्ड ने 10वीं-12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए है। रिजल्ट के बाद ज्यादातर छात्र सोच में पड़ जाते है कि उनको किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए? तो ऐसे में छात्रों को बता दूं कि वे आईटीआई के क्षेत्र में एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आईटीआई करने के क्या-क्या फायदे होते हैं?
रेलवे और सेना में बनाये बना करियर
आई टी आई करने के बाद आपके लिए कई सारे ऑप्शन खुल जाते है आपको रेलवे, सेना, नौसेना, वायु सेना, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, व्यावसायिक शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग आदि जैसे सरकारी क्षेत्रों में नौकरी मिल सकती हैं। इतना ही नहीं आईटीआई पास अभ्यर्थियों को सेना के अलावा कई पुलिस विभाग में भी नौकरी मिल सकती है। क्योंकि ऐसे कई राज्य है जो आईटीआई अभ्यर्थियों को टेक्निकल विभाग के लिए हायर करते है। आई टी आई करने के बाद अभ्यर्थी चाहे तो बीएचईएल, यूपीपीसीएल, रक्षा कारखाना, एचएमटी, एचएएल, सेल, गेल, ओएनजीसी, एनटीपीसी आदि अर्ध-सरकारी/निगम/परिषद क्षेत्रों में भी करियर बना सकता हैं। क्योकि समय-समय पर इन जगहों पर नौकरियां निकाली जाती रहती हैं।
निजी कंपनियों में बनाये करियर
आई टी आई करने के बाद छात्र चाहे तो निजी संगठनों जैसे- टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई, एस्कॉर्ट्स, रिलायंस, आदित्य बिड़ला, होंडा, एस्सार, एलएंडटी, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जिंदल, विप्रो, इंफोसिस, वीडियोकॉन आदि में नौकरी कर सकता है। यहां पर भी आईटीआई पास के लिए नौकरियां निकाली जाती रहती हैं। अगर छात्र चाहे तो आईटीआई करने के बाद वो अपना खुद का भी बिजनेस शुरू कर सकता है। क्योंकि आईटीआई की पढाई में स्टार्टअप के बारे में भी पढ़ाया जाता है।
क्या है आईटीआई करने के फायदे
किसी अन्य कोर्स का तो पता नहीं पर अगर आप ये कोर्स करते है तो आपको कुछ ना कुछ फायदा तो होता ही है,आईटीआई करने के बड़े फायदे तो अपने जान लिए तो चलिए अब कुछ छोटे फायदों के बारे मे बात कर लेते है, तो चलिए जानते है क्या है आईटीआई करने के फायदे –
आईटीआई कोर्स बहुत सालो का नहीं होता है इसकी अवधी 6 महीनों से लेकर दो साल के बीच होते है.
अगर आप आईटीआई कोर्स करना चाहते है तो आपको किसी डिग्री की ज़रूरत नहीं होती है बल्कि कोई भी 8वीं 10वीं या 12वीं पास आईटीआई का कोर्स कर सकता है, हां कुछ कोर्स करने के लिए 12वीं या 10वीं पास होना ज़रूरी होता है.
आईटीआई को गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट का खर्चा बहुत ही कम होता है
गवर्नमेंट कंपनी आईटीआई स्टूडेंट के लिए समय समय पर नौकरिया निकलती है