depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Education: केंद्रीय विद्यालय की नयी मेरिट लिस्ट हुई जारी, ऐसे करें चेक

एजुकेशनEducation: केंद्रीय विद्यालय की नयी मेरिट लिस्ट हुई जारी, ऐसे करें चेक

Date:

केंद्रीय विद्यालय में दाखिले को लेकर हर अभिभावक अभी राह देख रहा है, जहाँ धीरे-धीरे उनके इंतजार की घड़ियां समाप्त होती जा रही हैं। जानकारी के अनुसार इसकी तीसरी मेरिट लिस्ट कल यानी मंगलवार की मध्य रात्रि को जारी कर दी गयी है, जिसको आप KVS की ऑफिसियल साइट kvsanghtan.nic.in पर देख सकते हैं।

वहीं KVS की ओर से पहली कक्षा के दाखिलों के लिये पहली मेरिट सूची 3 मई को जारी की गयी थी, इसके बाद दूसरी सूची 6 मई को जारी कर दी गयी थी। इसके साथ ही KVS ने दाखिले के बाबत जानकारी देते हुये बतलाया है कि प्राथमिकता सेवा श्रेणी के अनुसार उम्मीदवारों की अंतरिम चयन सूची को, यदि कोई बची हुई आरक्षित सीटों को छोड़ते हुये 17 मई, 2022 तक हर हाल में जारी कर दिया जायेगा। 

इसके साथ ही अब केन्द्रीय विद्यालयों में सांसद और डीएम का कोटा खत्म कर दिया गया है, जहाँ यह आदेश नवीनतम सत्र से ही लागू कर दिया गया है, इसके साथ ही कोरोना से अनाथ हुये बच्चों के लिये विशेष कोटे का प्रावधान है। 

ऐसे देखें आसानी से मेरिट लिस्ट- 

  • मेरिट लिस्ट देखने के लिये सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट kvsangthan.nic.in पर जायें। 
  • वहीं होमपेज पर सत्र 2022-23 कक्षा-1 में प्रवेश के लिये उम्मीदवारों पर क्लिक करें। 
  • वहीं अब यहाँ KVS की मेरिट सूची डाउनलोड करने एक लिंक स्क्रीन पर दिखने लगेगा। 
  • वहीं अब लॉटरी लिस्ट पर अपने राज्य को चयनित करके संबंधित स्कूल का परिणाम देखें।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related