Delhi liquor scam Matter: दिल्ली शराब घोटाले की आंच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने नोटिस जारी किया है। ईडी ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो नवंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल से ईडी दिल्ली की नई शराब नीति मामले में पूछताछ करेगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री को CBI अप्रैल में पूछताछ के लिए बुला चुकी
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है। ईडी के भेजे नोटिस में अरविंद केजरीवाल को दो नवंबर को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री को सीबीआई अप्रैल में पूछताछ के लिए बुला चुकी है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री केजरीवाल से ईडी दिल्ली की नई शराब नीति मामले में पूछताछ के साथ ही मनीष सिसोदिया से उनके इस घोटाले में रिश्तों के बारे में भी जांच करेगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी का नोटिस दिए जाने से AAP में रोष
इससे पहले 16 अप्रैल को कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अरविंद केजरीवाल से नौ घंटे पूछताछ की थी। जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी का नोटिस दिए जाने से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है। माना जा रहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी इसके विरोध में कल मंगलवार से धरना प्रदर्शन की तैयारी कर रही है।