Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में पिछले तीन दिन में दूसरी बार भूकंप के तेज झटके लगे हैं। बार-बार इन भूकंपों का आना किसी बड़े खतरे का संकेत बताया जा रहा है। खास तौर से इस महीने अब तक 6 दिन में देश भर में पांच बार भूकंप के झटके लोग महसूस कर चुके हैं। अकेले दिल्ली एनसीआर में ही चार दिन में दो बार भूकंप आ चुका है। इससे पहले शुक्रवार देर रात आया भूकंप तीव्र था। जिसने नेपाल में भारी तबाही मचाई।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 रही
भूकंप से एक बार फिर दिल्ली NCR डोल उठा। यह चार दिन में लगातार दूसरी बार हुआ। इससे पहले तीन नवंबर को दिल्ली से लेकर पटना तक भूकंप महसूस किया गया था। जिसकी तीव्रता रेक्टर स्केल पर 6.4 थी। आज सोमवार शाम जो भूकंप आया उसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 रही। दोनों भूकंपों का केंद्र नेपाल रहा। आज सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता पिछले भूकंप से कम रही, लेकिन इसकी दहशत लोगों में अधिक थी।
शुक्रवार देर रात नेपाल में आए भूकंप से हजारों मकान जमींदोज हो गए थे। इससे 150 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। जबकि इससे अधिक लोग गायब हैं। ऐसे में जब आज सोमवार को भूकंप के झटके लगे तो लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। दिल्ली NCR के लिए चिंता की बात इसलिए अधिक है। क्योंकि इस साल भूकंप की घटनाओं में अप्रत्याशित तेजी आई है। खास बात यह कि इस साल भूकंप का पहला झटका दिल्ली NCR वालों को साल के पहले दिन महसूस हुआ था। उसके बाद से भूकंप के झटकों की तीव्रता में बढ़ोतरी हो रही है। सवाल है कि क्या बार-बार भूकंप के झटके किसी बड़ी तबाही का संकेत दे रहे हैं?
इस साल अब तक 38 बार आ चुका भूकंप
2023 साल में अब तक देश में 38 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। इनके सबसे अधिक प्रभावित इलाका दिल्ली NCR है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार साल के पहले दिन दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 थी। इस भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। इसके बाद साल 2023 के सबसे तेज भूकंप की बात की जाए तो दो दिन पहले आया 6.4 तीव्रता का भूकंप सबसे अधिक तेज था। जिसने नेपाल में भारी तबाही मचाई।
नवंबर के 6 दिन में 5 बार भूकंप
नवंबर माह के छह दिन आज हो गए हैं। लेकिन इन छह दिनों के भीतर 5 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। इनकी शुरुआत हुई 1 नवंबर को जम्मू कश्मीर में भूकंप से हुई है। इस भूकंप की तीव्रता 3.2 थी। इसके बाद 3 नवंबर की रात को 6.4 तीव्रता वाला भूकंप आया। जिसने नेपाल में खासी तबाही मचाई। आज सोमवार को एक बार फिर भूकंप आने से पहले देश में तीन बार और धरती डोल चुकी है। हालांकि इन भूकंपों की तीव्रता कम होने की वजह से अहसास नहीं हुआ। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक 5 नवंबर को दोपहर 1. 07 पर अयोध्या में 3.6 मैग्नीट्यूड तीव्रता वाला भूकंप आया। इसके अलावा कल शाम को 5.42 मिनट पर मणिपुर में 3.1 मैग्नीट्यूड तीव्रता का भूकंप आया था। इस सूची में अंडमान, टिमोर, बेलोनिया, दो बार अफगानिस्तान और दो बाद ताजिकिस्तान में भूकंप के झटकों को शामिल नहीं किया गया है।