साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 भारतीय दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज़ दिखा रही है. 500 करोड़ में बनी पुष्पा के सीक्वेल ने सिर्फ तीन दिन में 600 करोड़ रूपये की कमाई कर डाली, ऐसा करने वाली ये भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म बन गयी जिसने पहले दिनों में ही 500 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर डाली।
वैसे आज के दौर में अगर किसी फिल्म का कलेक्शन 200-300 करोड़ रुपये रहे तो उसे एक एवरेज फिल्म ही माना जाता. लेकिन पुष्पा-2 ने 600 करोड़ कमा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. एक ऐसा कीर्तिमान जो आजतक किसी भी एक्टर की फिल्म ने कायम किया, न ही साउथ और न ही हिंदी सिनेमा के किसी हीरो की फिल्म ने ये दम दिखाया। पुष्पा 2 500 करोड़ रुपये के बड़े बजट की फिल्म है लेकिन फिल्म ने सिर्फ 3 दिनों में ही लागत वसूल कर मुनाफे की तरफ बढ़ गयी है.
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पुष्पा का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- पुष्पा 2 भारतीय सिनेमा में सबसे तेजी से 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है. वाइल्डफायर की फिल्म अब देश की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. यह फिल्म एक-एक करके बाकी सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। शाहरुख खान की जवान बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म को 500 करोड़ के जादुई आंकड़े तक पहुंचने में 4 दिन लगे थे। जबकि आरआरआर को 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 3 दिन लगे थे।
सक्कनीलक की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 3 दिन में करीब 600 करोड़ की कमाई कर ली है। इस लिहाज से यह फिल्म सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म ने शाहरुख खान की जवान और राम चरण की आरआरआर को भी पीछे छोड़ दिया है। अब देखना यह है कि फिल्म पहले वीकेंड में कितना कलेक्शन करती है।