depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

शुक्रवार को करें ये काम, मां लक्ष्मी बदल देगी आपका भाग्य

धर्मशुक्रवार को करें ये काम, मां लक्ष्मी बदल देगी आपका भाग्य

Date:

वैसे तो सारे ही दिन भगवान के होते है पर हिन्दू धर्म में शुक्रवार के दिन को माता लक्ष्मी का दिन माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में रोज मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है उस घर में न तो कभी धन की कमी होती है न ही सुख की कमी होती है वहां हमेशा सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। कहा तो ऐसा भी जाता है कि जो व्यक्ति शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करता है उसके घर में कभी आर्थिक तंगी नहीं होती है साथ ही घर में हमेशा सुख-शांति का वास होता है।

अगर आप माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करते है तो आपको सिर्फ धन की ही प्राप्ति नहीं होती है बल्कि यश और वैभव भी प्राप्त होता है। ऐसे में अगर आप भी शुक्रवार के दिन बस इन खास मंत्रों के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करती है तो आपको हर तरह के संकटों से छुटकारा मिल सकता है । तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे मंत्रों के बारे में, जिनका अगर आप शुक्रवार के दिन जाप करती है तो मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है और आपकी सभी मनोकामनाओ को पूरा कर देती हैं।

अगर आप मां लक्ष्मी का यह मंत्र करती है तो आपको धन, ऐश्वर्य, सौभाग्य और यश की प्राप्ति होती है । आपको बता दे कि इस मंत्र का जाप शुक्रवार के दिन 108 बार तिल के तेल का दीपक जलाकर ही किया जाता है । मंत्र है – ‘ ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।’

ये तो सभी तो पता होगा की मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। तो यदि आप कर्ज या धन संबंधी समस्याओं से बहुत परेशान हैं और अपने सारे जतन कर लिए है पर आपको कोई उपाए नहीं मिल पाया है मां लक्ष्मी का ये मंत्र आपकी बहुत मदद कर सकता है। मंत्र है – ‘ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये, धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा ‘

अगर आपकी कोई मनोकामना है जो पूरी नहीं हो रही है तो आप माँ लक्ष्मी को खुश करके अपनी मनोकामना कि पूर्ति कर सकते है इसके लिए आपको मां लक्ष्मी के एक मंत्र का जाप करना होगा और उन्हें कमल या गुलाबी रंग के फूल भी अर्पित करने होंगे। जब आप ऐसा करेंगे तभी आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है मंत्र है – ‘ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।’

अगर आप मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करती है तो आपका घर सुख-समृद्धि का से भरा रहता है माना जाता है ऐसे घर में ही माँ लक्ष्मी निवास करती है। मंत्र है – ‘ या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी। या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥ या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी। सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥’

अगर आप आर्थिक तंगी से बहुत ही ज्यादा परेशान हैं या फिर किसी कर्ज में पूरी तरह से डूबे हुए है और आपको बिल्कुल समझ नहीं रहा कि इससे कैसे बाहर निकला जाये तो आप मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप जरूर करें। मंत्र है – ‘ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।।’

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related