लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गढ़वाल लोकसभा के कोटद्वार विधानसभा में आयोजित हुए लाभार्थी सम्मान समारोह में आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हिस्सा लिया. पुष्कर सिंह धामी रविवार कों पौड़ी गढ़वाल के चुनावी दौरे पर थे.
अपने कोटद्वार चुनावी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक रोड शों में भी हिस्सा लिया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया. कोटद्वार के मॉडल माउंटेंसरी स्कूल में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते करतें हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों को केंद्र और राज्य की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने मौजूद लोगों से अबकी बार 400 के पार का नारा लगवाते हुए कहा कि हमें केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देखना है और इसके लिए उत्तराखंड की सभी सीटों से हमें पार्टी प्रत्याशियों को कामयाब बनाना है.
चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की सभी पांचों सीट जीतकर मोदी जी कों फिर से प्रधानमंत्री बनाने में उत्तराखंड अपना पूरा सहयोग करेगा. मुख्यमंत्री धामी ने अपने सोशल मीडिया पलटफोर्म एक्स के माध्यम से पोस्ट कर लिखा है कि पौड़ी गढ़वाल जनपद के ‘प्रवेश द्वार’ कोटद्वार में आयोजित भव्य रोड शो में शामिल हुआ. इस अवसर पर रोड शो में मौजूद देवतुल्य जनता, विशेष रूप से मातृशक्ति द्वारा मिले अपार स्नेह और आशीर्वाद से वो अभिभूत हैं.